Sunday, 19 January, 2025

---विज्ञापन---

Bigg Boss 17 से बाहर हुए Abhishek Kumar! फैंस ने किया स्पोर्ट, बोल- ‘मेकर्स को अभिषेक को वापस लाना होगा…’

Bigg Boss 17 Abhishek Kumar Evicted: टेलीविजन का मशहूर रियलिटी शो बिग बॉस 17 (Bigg Boss 17) इस समय सुर्खियों में बना हुआ है। शो में इस समय हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिल रहा है। हाल ही में अभिषेक और समर्थ के बीच हाथापाई देखने को मिली है और इस वजह से अभिषेक सोशल […]

Bigg Boss 17 Abhishek Kumar Evicted
Image Credit : E-24

Bigg Boss 17 Abhishek Kumar Evicted: टेलीविजन का मशहूर रियलिटी शो बिग बॉस 17 (Bigg Boss 17) इस समय सुर्खियों में बना हुआ है। शो में इस समय हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिल रहा है। हाल ही में अभिषेक और समर्थ के बीच हाथापाई देखने को मिली है और इस वजह से अभिषेक सोशल मीडिया पर ट्रेंड भी कर रहे हैं। दरअसल, समर्थ के उकासने पर अभिषेक अपना आपा खो बैठते हैं और उन पर हाथ छोड़ देते हैं। बिग बॉस 17 में हुई अभिषेक कुमार (Abhishek Kumar) की थप्पड़ कंट्रोवर्सी इस वक्त न सिर्फ शो में बल्कि बाहर भी चर्चा में बनी हुई है। चलिए आपको बताते हैं पूरा मामला…

दो गुटों में बंटे लोग (Bigg Boss 17 Abhishek Kumar Evicted)

अभिषेक के समर्थ पर हाथ उठाने पर लोग दो गुटों में बंट गए हैं। एक तरफ बिग बॉस के कंटेस्टेंट्स और शो के मेकर्स हैं जो अभिषेक के खिलाफ दिखाई दे रहे हैं। दूसरी तरफ बिग बॉस के फैंस हैं और बॉलीवुड और टीवी सेलिब्रिटीज हैं जो उन्हें सपोर्ट करते दिख रहे हैं। खासकर रितेश देशमुख का ट्वीट देख लोगों को उम्मीद हो गई थी कि सलमान खान इस बात को समझेंगे कि अभिषेक को उकसाया गया था जिसकी वजह से उन्होंने इस तरह का रिएक्शन दिया है।

अभिषेक के गले पर लटक रही तलवार (Bigg Boss 17 Abhishek Kumar Evicted)

सामने आई रिपोर्ट्स के मुताबिक, अब अभिषेक को उनकी इस गलती की सजा मिलने वाली है। जल्द ही उनकी किस्मत का फैसला होगा और उनके गले पर लटक रही तलवार अब हट जाएगी, लेकिन उन्हें शो में रखना है या नहीं ये बिग बॉस या सलमान खान (Salman Khan) तय नहीं करेंगे। बल्कि एक कंटेस्टेंट के हाथ अभिषेक की किस्मत का फैसला करवाया जाएगा।

अंकिता करेगी फैसला (Bigg Boss 17 Abhishek Kumar Evicted)

दरअसल, घर की नई कैप्टन अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) को इस बात की जिम्मेदारी सौंपी जाएगी कि वो ही डिसाइड करें कि अभिषेक को हिंसा करने के बाद शो में बने रहना चाहिए या उन्हें बाहर का रास्ता दिखा देना चाहिए। अब ये पॉवर मिलते ही अंकिता ने अभिषेक को एविक्ट कर दिया। ये खबर अब हर तरफ फैल चुकी है। हालांकि अभी तक मेकर्स ने इस एपिसोड का प्रोमो जारी नहीं किया है, लेकिन सोशल मीडिया के जरिए मिली जानकारी से हर तरफ हड़कंप मच गया है। सोशल मीडिया यूजर्स अंकिता के इस फैसले के बाद भड़के हुए नजर आ रहे हैं।

यह भी पढ़ें : मिर्जापुर 3 से लेकर ‘राणा नायडू’ तक देखें ये Movies, जानें कब और कहा होगी रिलीज

एक्स पर अब एक फैन ने लिखा, ‘यह सीजन 2 वजहों से याद रखा जाएगा…. पहला अभिषेक कुमार की वजह से और दूसरा 1 2 3 थप्पड़, नेशन स्पोर्ट्स अभिषेक।’ एक ने लिखा, ‘अभिषेक कुमार ट्रॉफी के हकदार हैं। इसलिए मेकर्स को अभिषेक को वापस लाना होगा। नेशन स्पोर्ट्स अभिषेक।’

First published on: Jan 05, 2024 01:32 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.