TrendingKBC 16Bigg Boss 18mohammad rafiYear Ender 2024

---Advertisement---

Bigg Boss 16: क्या शिव ठाकरे बनेंगे ‘बिग-बॉस-16’ के विजेता! सोशल मीडिया पर कंटेस्टेंट को लेकर बज हाई

Bigg Boss 16: सलमान खान (Salman Khan) का शो ‘बिग-बॉस’ (Bigg Boss) फैंस का फेवरेट शो है। इस शो का हर एपिसोड फैंस को काफी पसंद आता है। जैसे-जैसे शो आगे बढ़ रहा है, वैसे-वैसे शो मजेदार होता जा रहा है। हाल ही में हमने देखा कि शिव (Shiv) और अर्चना (Archana) की जमकर लड़ाई […]

Bigg Boss 16
Bigg Boss 16: सलमान खान (Salman Khan) का शो 'बिग-बॉस' (Bigg Boss) फैंस का फेवरेट शो है। इस शो का हर एपिसोड फैंस को काफी पसंद आता है। जैसे-जैसे शो आगे बढ़ रहा है, वैसे-वैसे शो मजेदार होता जा रहा है। हाल ही में हमने देखा कि शिव (Shiv) और अर्चना (Archana) की जमकर लड़ाई हुई और अर्चना ने गुस्से में आकर शिव ठाकरे पर हाथ उठा दिया। इस लड़ाई के बाद सोशल मीडिया पर शिव को लेकर जमकर ट्वीट होने लगे। और पढ़िए#BringBackArchana: ‘बिग बॉस 16’ की फिर हुई किरकिरी, अर्चना गौतम को बाहर करने पर भड़के फैंस

शिव-अर्चना की लड़ाई

शिव (Shiv) और अर्चना (Archana) की लड़ाई के बाद फैंस शिव को काफी सपोर्ट कर रहे हैं। यूजर्स का मानना है कि अगर शिव ने हाथ उठाया होता तो अभी तक पुलिस केस हो गया होता। इसी के साथ कई यूजर्स ने अर्चना को सही बताया। लेकिन इस लड़ाई से शिव एक बेहतरीन कंटेस्टेंट बनकर उभरे हैं। वो शो में अच्छा गेम खेल रहे हैं और अपनी दोस्ती भी बखूबी निभा रहे हैं। वहीं शिव के गेम को देखकर फैंस ने कयास लगाने शुरु कर दिए कि वो विजेता बनेंगे।

शानदार तरीके से खेल रहे गेम

शिव ठाकरे (Shiv Thakare) अपनी पर्सनैलिटी और अपने दमदार अंदाज को लेकर भी सुर्खियों में हैं। इसी के साथ वो मराठी बिग-बॉस के विनर भी रह चुके हैं। इस शो में आने के बाद उनकी फैन फॉलोइंग में भी काफी इजाफा हुआ है और उनके बात कहने का तरीका भी फैंस को काफी पसंद आ रहा है। शिव ठाकरे गेम में हर दिन फूंक फूंककर कदम रख रहे हैं और कब क्या करना है वो फैसले सोच समझ कर कर रहे हैं जिससे वो इस शो का खिताब अपने नाम कर ले। और पढ़िएAnupamaa Upcoming Twists: ‘अनुपमा’ दिखाएगी पाखी को बाहर का रास्ता, वनराज भी छोड़ेगा घर

शो के बन सकते हैं विजेता!

शिव ठाकरे (Shiv Thakare) रोडीज के सेमी-फाइनलिस्ट रहे हैं और उन्होंने कम समय में बहुत नाम कमा लिया है। इस शो में उनके गेम को काफी पसंद किया जा रहा है जिससे उनके शो जीतने के चांस ज्यादा बढ़ गए है। वहीं अब देखना है कि शिव शो के विजते बनते हैं या फिर कोई और। फिलहाल लिस्ट में सबसे पहला नाम शिव का आ रहा है। देखना ना भूले ‘बिग-बॉस’, हर सोमवार से शुक्रवार रात 10 बजे और शनिवार-रविवार रात 9 बजे सिर्फ कलर्स पर। यहाँ पढ़िए - टेली-विज़न से जुड़ी ख़बरें

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.