---विज्ञापन---

Bigg Boss 16 Updates: अर्चना गौतम की ‘बिग-बॉस’ में धमाकेदार वापसी! घर में मचा घमासान, देखें वीडियो

Bigg Boss 16 Updates: बिग-बॉस’ (Bigg Boss) शो को जीतने के लिए हर कंटेस्टेंट अपना हर पैंतरा आजमा रहा है। हाल ही देखा गया कि शिव ठाकरे और अर्चना गौतम की जमकर लड़ाई हुई जिसके बाद अर्चना को ‘बिग-बॉस’ के घर से बाहर किया गया लेकिन अब एक बार फिर अर्चना गौतम की वापसी हो […]

Bigg Boss 16 Updates
Bigg Boss 16 Updates

Bigg Boss 16 Updates: बिग-बॉस’ (Bigg Boss) शो को जीतने के लिए हर कंटेस्टेंट अपना हर पैंतरा आजमा रहा है। हाल ही देखा गया कि शिव ठाकरे और अर्चना गौतम की जमकर लड़ाई हुई जिसके बाद अर्चना को ‘बिग-बॉस’ के घर से बाहर किया गया लेकिन अब एक बार फिर अर्चना गौतम की वापसी हो गई है और उन्हें देखकर घर वालों के होश उड़ गए है जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसे देख फैंस खुशी से झूम उठे हैं।

फिर से हुई धमाकेदार वापसी

अर्चना गौतम (Archana Gautam) के एंट्री के वीडियो को कलर्स टीवी (Colors Tv) ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है जिसमें आप देख सकते हैं कि वो अर्चना गौतम की धमाकेदार एंट्री हो रही हैं और उन्हें देखकर घर वालों के होश उड़ गए है। वहीं उन्हें देखकर घर में सब चर्चा कर रहे हैं लेकिन अर्चना अपनी ही धुन में मस्त है और सिर्फ शो जीतने के लिए लगी हुई है। इस वीडियो को शेयर करते हुए कलर्स टीवी ने एक कैप्शन भी लिखा है।

अर्चना को देख घरवालों के उड़े होश

कलर्स टीवी (Colors Tv) ने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा कि, ‘अर्चना के वापस आने से हुआ धमाल, अब क्या होगा घर में नया बवाल? अर्चना गौतम को वापस देखकर फैंस खुशी से झूम उठे हैं और जमकर रिएक्शन दे रहे हैं। कुछ ही देर में इस वीडियो को लाखों लाइक्स मिल गए और ये आंकड़ा अब थमने का नाम नहीं ले रहा है। वहीं अगर कमेंट सेक्शन की बात करें, एक यूजर ने लिखा, ‘क्वीन इज बैक’। एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘आ गई वापस’।

अब होगा घर में घमासान 

अर्चना (Archana ) के बाहर जाने से फैंस में खासा नाराजगी देखने को मिली थी लेकिन अब उन्हें फिर से देखकर फैंस खुश नजर आ रहे हैं। लोगों का मानना है कि, अर्चना गौतम बेस्ट प्लेयर है और उनके खिलाफ साजिश रची गई। वहीं सलमान खान ने भी शिव की जमकर क्लास लगाई थी और अब देखना है कि शो में क्या-क्या होता है। आप देखते रहे ‘बिग-बॉस’, हर सोमवार से शुक्रवार रात 10 बजे और शनिवार-रविवार रात 9 बजे सिर्फ कलर्स पर। वूट पर कभी भी।

First published on: Nov 13, 2022 09:44 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.