TrendingKBC 16Bigg Boss 18

---Advertisement---

Bigg Boss 16: ‘टिकट-टू-फिनाले’ में बिकेगा 10 लाख का राशन, घरवालों के उड़ेंगे होश

Bigg Boss 16: ‘बिग बॉस 16’ जैसे-जैसे अपने आखिरी पड़ाव की ओर आगे बढ़ रहा है। वैसे-वैसे शो में काफी कुछ देखने को मिल रहा है। जैसा कि आप जानते ही है कि इस बार कंटेस्टेंट्स के साथ-साथ बिग बॉस भी खेल रहे हैं। तो वहीं आने वाले एपिसोड में बिग बॉस कुछ ऐसा ट्विस्ट […]

Bigg Boss 16: 'टिकट-टू-फिनाले' में बिकेगा 10 लाख का राशन, घरवालों के उड़ेंगे होश
Bigg Boss 16: 'बिग बॉस 16' जैसे-जैसे अपने आखिरी पड़ाव की ओर आगे बढ़ रहा है। वैसे-वैसे शो में काफी कुछ देखने को मिल रहा है। जैसा कि आप जानते ही है कि इस बार कंटेस्टेंट्स के साथ-साथ बिग बॉस भी खेल रहे हैं। तो वहीं आने वाले एपिसोड में बिग बॉस कुछ ऐसा ट्विस्ट लाने जा रहे हैं, जिसे देख घरवालों की आंखें फटी की फटी रह जाएंगी। साथ ही इसकी वजह से खूब घमासान मचेगा।

Bigg Boss 16 प्रोमो

कलर्स टीवी ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर 'बिग बॉस 16' (Bigg Boss 16) के अपकमिंग एपिसोड का एक प्रोमो जारी किया है। इस प्रोमो में शालीन भनोट बीबी शॉपिंग रूम में नजर आ रहे हैं। वहीं शालीन तब सतके में आ जाते हैं जब वो आटे का भाव देखते हैं। आटा, 50 हजार रुपए का होता है जिसे देख शालीन दंग रह जाते हैं। इस तरह बिग बॉस, 'टिकट-टू-फिनाले' में कंटेस्टेंट्स की नींदे उड़ाने जा रहे हैं। और पढ़िए -Anupamaa Upcoming Twist: ‘अनुपमा’ को लगी बा की बद्दुआ, अंकुश की निकली नाजायज बेटी  

Achana Shiv में जमकर तू-तू, मैं-मैं

'बिग बॉस 16' के इस प्रोमो (Bigg Boss 16 Promo) में ये भी नजर आ रहा है कि बिग बॉस वापस से सौन्दर्या शर्मा को लताड़ लगा रहे हैं। बिग बॉस कहते हैं,'यहां पर्सनल शॉपिंग चल रही है और सौन्दर्या आप अर्चना के लिए सामान उठा रही हैं।' ये सुनकर अर्चना गौतम कहती हैं,'शिव भी तो एक्सचेंज करेगा अभी।' इस तरह पूरा मुद्दा अर्चना और शिव ठाकरे का हो जाता है। अर्चना की बात सुन शिव कहते हैं,'तेरी नीयत और तेरी सोच इतनी गंदी है।' इसके बाद ये बहस बढ़ती ही चली जाती है। और पढ़िए -Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin Twist: सई ने विराट को दिया 72 घंटे का समय, बदल जाएगी पूरी कहानी

फैंस का प्रोमो पर रिएक्शन

'बिग बॉस 16' का ये लेटेस्ट प्रोमो फैंस के बज को काफी ज्यादा हाई कर रहा है। साथ ही शो के फैंस इसपर ताबड़तोड़ रिएक्शन दे रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट कर लिखा है,'अर्चना बस शिव से जलती रहती है।' दूसरे ने लिखा है,'मंडली की क्लास तो अर्चना ही लगाती है।' वहीं एक अन्य लिखते हैं,'बिग बॉस ऐसा करो निमृत कौर को ट्रॉफी दे दो और शो खत्म करो।' अभी पढ़ें - टेली-विज़न से जुड़ी ख़बरें

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.