Friday, 17 January, 2025

---विज्ञापन---

Anupamaa Upcoming Spoiler: अनुपमा खोलेगी मनन-विजेंद्र के खिलाफ मोर्चा, बाप-बेटे को खिलाएगी जेल की हवा

Anupamaa Upcoming Spoiler, 6th December 2022: स्टार प्लस के शो ‘अनुपमा’ (Anupamaa) में काफी कुछ हो रहा है। अबतक आपने देखा कि अनुपमा, डिंपल के आरोपी मनन मेहता को सबक सिखाने के लिए उसके घर पहुंच जाती है। अनुपमा, मनन के पिता से भी उसकी शिकायत करती है और ये वॉर्निंग देती है कि अगर […]

Anupamaa Upcoming Spoiler: अनुपमा खोलेगी मनन-विजेंद्र के खिलाफ मोर्चा, बाप-बेटे को खिलाएगी जेल की हवा
Anupamaa Upcoming Spoiler: अनुपमा खोलेगी मनन-विजेंद्र के खिलाफ मोर्चा, बाप-बेटे को खिलाएगी जेल की हवा

Anupamaa Upcoming Spoiler, 6th December 2022: स्टार प्लस के शो ‘अनुपमा’ (Anupamaa) में काफी कुछ हो रहा है। अबतक आपने देखा कि अनुपमा, डिंपल के आरोपी मनन मेहता को सबक सिखाने के लिए उसके घर पहुंच जाती है। अनुपमा, मनन के पिता से भी उसकी शिकायत करती है और ये वॉर्निंग देती है कि अगर वो अपने बेटे को लेकर थाने नहीं पहुंचे तो अंजाम बेहद बुरा होगा। वहीं इस शो के आने वाले एपिसोड में भी हाईवोल्टेज ड्रामा जारी रहने वाला है।

Anupamaa को मिलेगा तमाम औरतों का साथ

अनुपमा के अपकमिंग एपिसोड (Anupamaa Upcoming Spoiler) में देखने को मिलेगा कि अनुपमा, डिंपल से वीडियो बनवाकर उसे इंटरनेट पर वायरल करवाएगी। इस वीडियो को देखने के बाद मीडिया वाले विजेंद्र मेहता के घर पहुंच जाएंगे। और तो और अनुपमा, काव्या, डिंपल, किंजल और समर भी तमाम औरतों के साथ विजेंद्र मेहता के घर के बाहर धरना देते नजर आएंगे।

और पढ़िएBigg Boss 16 Updates: क्या अर्चना की साजिश की वजह से हुई प्रियंका और अंकित की लड़ाई, देखें

वनराज लेगा बड़ा फैसला

रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly) और गौरव खन्ना (Gaurav Khanna) स्टारर शो ‘अनुपमा’ के आने वाले एपिसोड में ये भी देखने को मिलेगा कि जैसे ही किंजल और काव्या शाह हाउस लौटेंगी वैसे ही वनराज उनसे तमाम सवाल पूछने लग जाएगा। साथ ही बा भी भड़कती देखी जाएंगी। लेकिन किंजल और काव्या, बा और वनराज की बातों को नजरअंदाज करती हुई अनुपमा का साथ देती नजर आएंगी। ये देखने के बाद गुस्से में आया वनराज ये कसम खाता है कि अगर इस बार कुछ भी गड़बड़ी हुई तो कभी अनुपमा की शक्ल भी नहीं देखेगा।

और पढ़िएBigg Boss 16 Update: एमसी स्टैन छोड़ेंगे ‘बिग बॉस 16’! करोड़ों चुकाकर जाएंगे बाहर

विजेंद्र-मनन के खिलाफ अनुपमा का मोर्चा

अनुपमा के आने वाले एपिसोड (Anupamaa Upcoming Twist) में ये भी दिखेगा कि अनुपमा, मनन और विजेंद्र से बदला लेने में कोई कसर नहीं छोड़ेगी। अनुपमा, समर से कहकर मनन और विजेंद्र के घर की लाइट कटवा देगी। इससे परेशान होकर विजेंद्र और मनन घर से बाहर निकलेंगे। फिर क्या…विजेंद्र और मनन को देख अनुपमा समेत सभी औरतें टॉर्च जला देंगी और दोनों के खिलाफ मोर्चा खोलती नजर आएंगी।

यहाँ पढ़िए  टेलीविज़न से जुड़ी ख़बरें

First published on: Dec 06, 2022 03:51 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.