Wednesday, 15 January, 2025

---विज्ञापन---

Anupamaa Spoiler Alert 20 October: अपने असली रूप में आएगा वनराज, जल्द आएगा जबरदस्त ट्विस्ट

Anupamaa Spoiler Alert 20 October: स्टार प्लस के फेमस शो अनुपमा में समर की मौत के बाद सब उसे इंसाफ दिलाने की डगर पर चल दिए हैं। इस काम का जिम्मा अनुपमा ने अपने कंधों पर उठाया है। हालांकि वनराज की एक गलती की वजह से शाह हाउस का केस कमजोर होता दिखाई दे रहा […]

Anupamaa Spoiler Alert 20 October
Anupamaa Spoiler Alert 20 October

Anupamaa Spoiler Alert 20 October: स्टार प्लस के फेमस शो अनुपमा में समर की मौत के बाद सब उसे इंसाफ दिलाने की डगर पर चल दिए हैं। इस काम का जिम्मा अनुपमा ने अपने कंधों पर उठाया है। हालांकि वनराज की एक गलती की वजह से शाह हाउस का केस कमजोर होता दिखाई दे रहा है। इन सबके बावजूद अनुपमा ने हार नहीं मानी है। वह कहेगी कि अगर एक पिता अपने बेटे को बचाने के लिए पूरी कोशिश कर रहा है तो मां भी हार नहीं मानेगी। ऐसे में अपकमिंग एपिसोड बेहद ही दिलचस्प होने वाला है।

डिंपी के लिए लड़ेगी अनुपमा (Anupamaa Spoiler Alert 20 October)

रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly) और गौरव खन्ना (Gaurav Khanna) स्टारर अनुपमा में आगे देखने को मिलेगा कि डिंपल अपने पुराने ट्रैक पर वापस आना चाहती है। वह डांस क्लास जाना चाहेगी कि तभी बा उसे रोक देगी। आग में घी डालने का काम पड़ोस की आरतें कर देती हैं। ये सब चल ही रहा होगा कि तभी वहां अनुपमा पहुंच जाएगी और बा का जमकर विरोध करेगी। एक तरफ बा डिंपी को विधवा कहेगी तो दूसरी ओर अनुपमा औरतों की हक की लड़ाई के लिए आवाज उठाएगी। बा के अड़े रहन के बाद अनुपमा कहेगी कि उसे समाज से फर्क नहीं पड़ता है।

ये भी पढे़ंः Kangana Ranaut के घर गूंजी किलकारी, नन्हें मेहमान को गोद उठाकर नम हुईं एक्ट्रेस की आंखें

वनराज की होगी वापसी

अगले ट्रैक में अनुपमा घर के अंदर जाएगी तो देखेगी कि कमरे में सबकुछ बिखरा हुआ है। वनराज को गुस्से में देख पूरा परिवार उसे संभालने की कोशिश करेगा। अनुपमा उसे समझाने की कोशिश करेगी और उसे पुराने वाले वनराज से मिलाएगी। वो कहेगी कि केस कमजोर हो सकता है लेकिन समर के माता-पिता नहीं। वह कहेगी कि समर को आपकी तरह ही बेटा और पापा भी बनना था। अनुपमा के समझाने के बाद वनराज कहेगा कि वनराज इज़ बैक। समर शाह का बाप वनराज इज़ बैक।

बरखा और अधिक की हालत खराब

अब चलते हैं कपाड़िया हाउस की तरफ जहां मालती देवी अब अनुज के बिजनेस में मदद करना चाहती है लेकिन बरखा और अधिक को ये बात बर्दाश्त नहीं होगी। बरखा कहेगी कि पोती को डांस सिखाओ, बेटे को खाना खिलाओ। वहीं अधिक कहेगा कि वो फाइल नहीं दे सकता क्योंकि ये कॉन्फिडेंशियल है। इस पर मालती देवी कहेगी कि मेरी गलती है, मुझे अनुज से फाइल मांगनी चाहिए थी। ऐसे में बरखा और अधिक की रातों की नींद उड़ने वाली है अगर मालती देवी अपने हाथ में बागडौर ले लेगी।

First published on: Oct 20, 2023 01:35 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.