Thursday, 9 January, 2025

---विज्ञापन---

Anupama Upcoming Twist: वनराज बनाएगा शादी तोड़ने की प्लानिंग, क्या अनुज-अनुपमा हो पाएंगे एक?

Anupama: स्टार प्लस पर प्रसारित होने वाले पॉपुलर सीरियल ‘अनुपमा’ (Anupama) में अब वो समय बेहद नजदीक है, जब अनुज और अनुपमा शादी के बंधन में बंधेंगे। सीरियल अनुपमा के आने वाले एपिसोड में अनुज और अनुपमा की हल्दी रस्म को अदा किया जाएगा। रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly) सुधांशु पांडे (Sudhanshu Pandey) और गौरव खन्ना […]

Anupama: स्टार प्लस पर प्रसारित होने वाले पॉपुलर सीरियल ‘अनुपमा’ (Anupama) में अब वो समय बेहद नजदीक है, जब अनुज और अनुपमा शादी के बंधन में बंधेंगे। सीरियल अनुपमा के आने वाले एपिसोड में अनुज और अनुपमा की हल्दी रस्म को अदा किया जाएगा। रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly) सुधांशु पांडे (Sudhanshu Pandey) और गौरव खन्ना (Gaurav Khanna) स्टारर शो में अब तक आपको देखने को मिला कि, अनुज और अनुपमा की संगीत सेरेमनी में बापूजी की तबियत बिगड़ जाएगी। जिसके बाद डॉक्टर्स बापूजी का ऑपरेशन करने की सलाह देंगे। हालांकि बापूजी अपना इलाज करवाने से इनकार करते हैं। ऐसे में अनुपमा बापूजी को धमकी देगी कि अगर उन्होंने ऑपरेशन नहीं करवाया तो वो शादी नहीं करेगी। इसी बीच सीरियल अनुपमा की कहानी में फिर से ट्विस्ट आने वाला है।

सीरियल ‘अनुपमा’ (Anupama Upcoming Episode) के आने वाले एपिसोड में आपको देखने को मिलेगा कि, बापूजी बीमारी में भी अनुपमा की शादी की तैयारियों का ख्याल रखेंगे। वहीं शादी की बाकी रस्मों के लिए पूरा शाह परिवार वेडिंग वेन्यू पर पहुंच जाएगा।

 

 

और पढ़िए TKSS: कपिल के शो पर कंगना रनौत का दिखा ‘धाकड़’ अंदाज, जिस्म को रूह से क्यों अलग करना चाहती हैं एक्ट्रेस?

 

हालांकि अनुपमा की मां शादी के वेन्यू पर जाने से पहले हल्दी पीसेगी। अनुपमा की मां को खुश देखकर बा को जलन मचने लगेगी। ऐसे में बा, वनराज के सामने बैठकर अनुपमा को जमकर कोसेगी। बा कहेगी कि वो चाहकर भी अनुपमा की शादी नहीं रोक पा रही है। बा को इस बात अफसोस भी हो रहा होगा। दूसरी ओर वनराज भी अपना सिर पकड़ कर बैठ जाएगा।

इतने में हल्दी की रस्म के दौरान अनुज अनुपमा को अपने हाथ से हल्दी लगाएगा। इस दौरान अनुज अनुपमा को लेकर कुछ इमोशनल बातें कहेगा। अनुज का प्यार देखकर अनुपमा रोने लग जाएगी। वहीं शाह परिवार के लोग अनुपमा और अनुज की नजर उतारने लगेंगे। इस दौरान शाह परिवार के लोग अनुज की जमकर टांग भी खीचेंगे। सब कहेंगे कि शादी होने से पहले अब अनुज को अनुपमा की शक्ल देखने की इजाजत नहीं है।

 

अनुज और अनुपमा को साथ में खुश देखकर वनराज चिढ़ जाएगा। वनराज से अनुपमा की खुशियां देखी नहीं जाएंगी। वनराज बस कुछ भी कर के अब अनुपमा की शादी को रोकना चाहेगा, वहीं काव्या शादी की हर रस्म को खुशी से एन्जॉय कर रही होगी।

 

 

यहाँ पढ़िए  टेलीविज़न से जुड़ी ख़बरें

 

 

 

   Click Here –  News 24 APP अभी download करें

First published on: May 13, 2022 03:11 PM