Ankita Lokhande Emotional Letter On Late Father: टीवी एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे के पिता का कुछ समय पहले निधन हो गया था। पिता के जाने से एक्ट्रेस बेहद दुखी हैं। अंकिता लोखंडे अपने पिता के काफी करीब थी और अक्सर सोशल मीडिया पर उनके साथ पोस्ट करती रहती थी। वहीं, अब अंकिता के पिता के निधन को एक महीना हो गया है। अपने पिता की वन मंथ डेथ एनिवर्सरी पर एक्ट्रेस ने अपने पिता को याद करते हुए एक इमोशनल नोट शेयर किया है।
अंकिता लोखंडे ने शेयर किया पोस्ट (Ankita Lokhande)
अंकिता लोखंडे ने अपने दिवंगत पिता को याद करते हुए अपने इंस्टाग्राम पर अपनी शादी की एक फोटो शेयर की है। एक्ट्रेस ने इस तस्वीर को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- पा, मुझे विश्वास नहीं हो रहा है कि आज एक महीना हो गया है…आपकी हर पल याद आती है। मैं आपसे बहुत प्यार करती हूं डैडी…जब तक मैं दोबारा न मिलूं, तब तक अपना ख्याल रखना दादा।
यह भी पढ़ें : ‘मैं सदमे में चली गई थी’ ट्रोल होने के बाद अब Kareena Kapoor ने बेटे का नाम तैमूर रखने की बताई वजह
यूजर्स ने किया रियेक्ट
अंकिता के इस पोस्ट पर फैंस ने रिएक्शन देना शुरू कर दिया है। एक यूजर ने इस पर कमेंट करते हुए लिखा कि पिता को खोना बहुत दर्दनाक होता है। वहीं, एक दूसरे यूजर ने लिखा कि मैं दर्द जानता हूं…मैंने कोविड के दौरान अपने पिता को खो दिया। तीसरे यूजर ने इस पर लिखा कि बहुत प्यारी सुंदर तस्वीर। इस तरह के कमेंट्स अब यूजर अंकिता के इस पोस्ट पर कर रहे हैं।
अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande)
आपको पता हो कि अंकिता लोखंडे छोटे पर्दे की बड़ी अदाकारा हैं। उन्हें टीवी शो पवित्र रिश्ता से घर घर में एक खास पहचान मिली है। इसके अलावा वो कई फिल्मों और टीवी शो में काम कर चुकी हैं। अंकिता अपने पर्सनल मुद्दों को लेकर भी अक्सर चर्चा में रहती हैं।