Sunday, 22 December, 2024

---विज्ञापन---

Bigg Boss में कैसी रही अंकिता लोखंडे की जर्नी, वीडियो देख इमोशनल हुईं ‘पवित्र रिश्ता’ की एक्ट्रेस

Ankita Lokhande Bigg Boss 17 Journey: इस वीडियो में एक्ट्रेस की जर्नी दिखाई गए है, जिसे देखकर अंकिता इमोशनल हो जाती हैं....

Ankita Lokhande Bigg Boss 17 Journey Actress get emotional after watching salman khan show
Ankita Lokhande Bigg Boss 17 Journey Actress get emotional after watching salman khan show

Ankita Lokhande Bigg Boss 17 Journey: बिग बॉस 17 (Big Boss 17) का सीजन खत्म होने में बस 4 दिन बचे हैं। बस कुछ ही दिनों में फैंस को शो का विनर मिल जाएगा। शो के लास्ट वीकेंड में विक्की जैन के घर से बाहर जाने के बाद शो को टॉप 5 फाइनलिस्ट मिल गए हैं। इसमें अंकिता लोखंडे, मुनव्वर फारूकी, अरुण मोशेट्टी, अभिषेक कुमार और मन्रारा चोपड़ा है।

कैसी रही बिग बॉस के टॉप 5 कंटेस्टेंट्स की जर्नी?

अब शो के आने वाले एपिसोड में टॉप 5 फाइनलिस्ट के शो के जर्नी का वीडियो सामने आने वाला है। मेकर्स ने एक प्रोमो वीडियो साझा किया है, जिसमें अंकिता लोखंडे की जर्नी दिखाई गई है। इस वीडियो में पवित्र रिश्ता फेम एक्ट्रेस की तारीफ करते दिखाई दे रहे हैं, जिसे सुनकर अंकिता इमोशनल हो जाती हैं। आइए देखते हैं ‘बिग बॉस 17’ में एक्ट्रेस की जर्नी कैसी रही…

बिग बॉस ने बांधे अंकिता के तारीफों के पुल (Ankita Lokhande Bigg Boss 17 Journey)

रियलिटी शो ‘बिग बॉस 17’ का एक प्रोमो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में अंकिता लोखंडे के बिग बॉस 17 का जर्नी दिखाया गया है। इस वीडियो में साफ-साफ नजर आ रहा है कि बिग बॉस एक्ट्रेस की तारीफ करते हुए कहते है, ‘अंकिता लोखंडे ने दिल में रिश्तों के दावे को काफी अहमियत दी है। दिल से निभाए गए दावे के साथ आपका ये रिश्तों की परीक्षा भरा सफर काफी दिलचस्प रहा है या मैं यूं कहूं कि पवित्र रहा है।’ वहीं, अंकिता लोखंडे कहती हैं, ‘टीवी मेरा मायका है, जिस तरीके से प्यार मुझे यहां मिला है, मुझे जिंदगी में कहीं नहीं मिलेगा।’

यह भी पढ़ें- Bigg Boss में होगी रोहित शेट्टी की एंट्री, किसकी चमकेगी किस्मत, मिलेगा खतरों के खिलाड़ी का टिकट

कौन बनेगा बिग बॉस विनर?

आपको बता दें कि टीवी चर्चित रियलिटी शो ‘बिग बॉस 17’ का फिनाले आने वाले रविवार (28 जनवरी) को होने जा रहा है। शो के फिनाले को लेकर फैंस काफी एक्साइटेड हैं। घर के बाहर फैंस अपने पंसदीदा कंटेस्टेंट को वोट कर रहे हैं।  सोशल मीडिया पर कयासबाजी हो रही है कि शो ‘बिग बॉस 17’ के टॉप 3 में अंकिता लोखंडे, मुनव्वर फारूकी, और अभिषेक कुमार पहुंचने वाले है और शो की ट्रॉफी मुनव्वर फारुकी के हाथ आएगी। अब देखना दिलचस्प होगा कि शो ‘बिग बॉस 17’ का विनर कौन बनता है।

First published on: Jan 24, 2024 08:07 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.