Friday, 27 December, 2024

---विज्ञापन---

अनिरुद्धाचार्य की Bigg Boss 18 के साथ क्या डील? शो में आने को लेकर क्या बोले कथावाचक

Bigg Boss 18 Aniruddhacharya Ji: बिग बॉस 18 में बतौर गेस्ट आए कथावाचक अनिरुद्धाचार्य जी महाराज ने शो को लेकर कुछ ऐसा कहा कि बात हजम नहीं हो रही है। वहीं ऑडियंस जानना चाहती है कि क्या आने वाले दिनों में महाराज शो में दिखाई देंगे...

Bigg Boss 18

Bigg Boss 18 Aniruddhacharya Ji: रियलिटी शो ‘बिग बॉस 18’ (Bigg Boss 18) की धांसू शुरुआत हो गई है। शो में 19 कंटेस्टेंट आए हैं जिसमें से एक ‘गधाराज’ यानी एक गधा है। वहीं कलर्स के इस शो में एक नाम ऐसा जुड़ा है जो लाइमलाइट में छाया हुआ है। हम बात कर रहे हैं अनिरुद्धाचार्य महाराज (Aniruddhacharya ji maharaj) की जो ग्रैंड प्रीमियर के दिन से सुर्खियों में आ गए हैं। जी हां पहले ही दिन महाराज मुख्य भूमिका में नजर आए और आने वाले कंटेस्टेंट के साथ मजाक भी करते नजर आए। अब लोगों के मन में सवाल यह उठ रहा है कि क्या आने वाले दिनों में अनिरुद्धाचार्य शो में नजर आएंगे या नहीं? चलिए हम आपको बता देते हैं कि आखिर कथावाचक की बिग बॉस के साथ क्या डील हुई है।

बिग बॉस के प्रीमियर में दिखे अनिरुद्धाचार्य

बिग बॉस 18 का जब से हाइप बना हुआ है, एक अनिरुद्धाचार्य महाराज का नाम भी वायरल हो रहा है। इसके पीछे वजह थी उनका बिग बॉस में बतौर कंटेस्टेंट आना। हालांकि महाराज प्रीमियर नाइट नजर आए और उन्होंने अपने मजाकिया अंदाज से लोगों को खूब एंटरटेन भी किया और सलमान खान के साथ-साथ तेजिंदर पाल सिंह बग्गा के लिए लड़की ढूंढने की बात कर माहौल ही बना दिया था। वहीं अन्य कंटेस्टेंट के साथ भी मजेदार बात की।

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 18: वकील की ‘नौटंकी’, वायरल भाभी का फलर्ट, जानें आज के एपिसोड में क्या-क्या होगा?

बिग बॉस मेकर्स के साथ हुई थी क्या डील

ये तो पहले से ही कहा जा रहा था कि अनिरुद्धाचार्य जी शो का हिस्सा बनेंगे। कहीं न कहीं बिग बॉस 18 के ग्रैंड प्रीमियर में आने के बाद महाराज ने ये साबित कर दिया कि वो शो का हिस्सा बने हैं। वहीं लोगों के मन में ये भी सवाल है कि आने वाले दिनों में क्या होने वाला है। आपको बता दें कि महाराज की बिग बॉस 18 के मेकर्स के साथ एक डील हुई है।

एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि उन्हें शुरुआत से ही इस शो के ऑफर आ रहे हैं। पहले बोला की 3 महीने के लिए आ जाओ। फिर फोन आया 20 दिन के लिए आओ। उन्होंने मना कर दिया। फिर उन्हें दो दिन के लिए बुलाया गया। 2 दिन की डील की बात को तो महाराज ने भी स्वीकारा है, जिसमें से एक दिन तो बतौर गेस्ट वो गए अब आगे आने वाले दिनों में वो दिखाई देंगे या नहीं ये तो वक्त ही बताएगा।

मिली मुंह मांगी रकम?

बिग बॉस में आने के बाद अनिरुद्धाचार्य खबरों में छा गए हैं। एक इंटरव्यू सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें उनसे पूछा जा रहा है कि कि पैसे की डिमांड रखी थी कुछ तो अनिरुद्धाचार्य बोले कि वो तो कोई बात नहीं हुई, लेकिन जितना मांगे उतना दे देंगे। ऐसे में लोगों के मन में सवाल उठ रहा है कि कथावाचक को शो में आने के बदले पैसे दिए गए या नहीं? अगर दिए तो कितने दिए?

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 18 में आने से पहले दाऊद इब्राहिम से मिली धमकी, कंटेस्टेंट ने दावा कर चौंकाया

First published on: Oct 08, 2024 10:56 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.