Sunday, 22 December, 2024

---विज्ञापन---

माफी ही मांगनी थी तो… बिग बॉस में गए क्यों अनिरुद्धाचार्य , वीडियो में खुद बताया सच

Aniruddhacharya Bigg Boss 18: बिग बॉस 18 तो शुरू हो गया है, उसके साथ ही शो से जुड़ी कॉन्ट्रोवर्सी भी शुरू हो गई हैं। अनिरुद्धाचार्य जी महाराज को शो में आना भारी पड़ा अब ट्रोल होने पर वो माफी मांग रहे हैं और शो में आने की वजह भी बता रहे हैं...

Aniruddhacharya Bigg Boss 18

Aniruddhacharya Bigg Boss 18: सलमान खान (Salman Khan) के रियलिटी शो ‘बिग बॉस 18’ (Bigg Boss 18) का 6 अक्टूबर को आगाज हो चुका है। इस शो में 18 कंटेस्टेंट और एक गधे की एंट्री हुई है। प्रीमियर बहुत ही शानदार था जिसमें कथावाचक अनिरुद्धाचार्य (Aniruddhacharya) ने भी शिरकत की थी। हालांकि काफी समय से ये बज बना हुआ था कि अनिरुद्धाचार्य जी महाराज (Aniruddhacharya Ji Maharaj) शो का हिस्सा बनने वाले हैं। लेकिन कुछ समय पहले उन्होंने ये कहा था कि वो इस शो में नहीं आने वाले। वहीं प्रीमियर वाले दिन शो में उन्हें देख उनके भक्तों का माथा ठनक गया।

लोगों ने महाराज को ट्रोल करना शुरू कर दिया। अब अनिरुद्धाचार्य ने सभी के सामने आकर सोशल मीडिया पर अपने भक्तों से माफी मांगी और वीडियो शेयर कर बताया कि वो इस शो में क्यों गए थे। उनका वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो गया है। कुछ लोगों के मन में ये भी सवाल उठ रहे हैं कि माफी ही मांगनी थी तो बिग बॉस में क्यों गए महाराज जी…

अनिरुद्धाचार्य ने मांगी माफी

बिग बॉस 18 के घर में प्रीमियर वाले दिन अनिरुद्धाचार्य जी महाराज आए थे। उन्होंने शो में अपने अंदाज में मजाक बाजी की और घर में आने वाले कंटेस्टेंट से बात कर उन्हें आशीर्वाद भी दिया। हालांकि इसके बाद वो ट्रोल हो गए और अपने भक्तों की नाराजगी को देखते हुए उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी कर माफी भी मांगी।

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 18: सिद्धार्थ शुक्ला से तुलना विवियन डीसेना की पत्नी को नहीं आई रास, बोलीं- बंद करें…

क्यों गए थे बिग बॉस के घर में

अनिरुद्धाचार्य ने बताया कि वो बिग बॉस 18 के घर में क्यों गए थे। महाराज का कहना है कि वो 18 कंटेस्टेंट में से एक बनने यानी की शो का हिस्सा बनने के लिए वहां नहीं गए थे। वो तो कंटेस्टेंट को आशीर्वाद देने और सनातन धर्म का प्रचार करने के लिए शो में गए थे। कथावाचक ने ये भी कहा कि अगर किसी को आशीर्वाद देना गलत है, भगवद गीता का प्रचार करना गलत है तो उनसे गलती हुई है। उन्होंने कहा कि मैंने वहां पर अच्छी बातें की, लोगों को सनातन धर्म के बारे में बताया अगर ये गलत है तो उनसे गलती हुई है। उन्होंने अपने भक्तों से माफी मांगते हुए कहा कि जब तक ये सांस रहेगी वो सनातन की ही बातें करेंगे।

लोग कर रहे कमेंट

अनिरुद्धाचार्य का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। अब लोग इस वीडियो को देख कमेंट कर रहे हैं। कुछ उनके पक्ष में हैं तो कुछ उनका विरोध भी कर रहे हैं। एक ने लिखा- महाराज जी ने वैसे कुछ गलत नहीं किया है, लेकिन उन्होंने माफी मांग ली है तो ये उनका बड़प्पन है।

दूसरे ने लिखा- माफ़ी मांगने वाला काम करना ही क्यों है। तीसरे ने लिखा- पैसे अकाउंट में आ गए होंगे। एक ने लिखा- पैसा वापस करो तब मानेंगे। किसी ने लिखा- जाना ही नहीं था माफी मांगनी थी तो। इसी प्रकार के कई कमेंट हैं जिसमें से उनके विरोध में ज्यादा दिखाई दे रहे हैं।

यह भी पढ़ें: Bigg Boss के पहले वीकेंड के वार में चमके गुणरत्न, डायलॉग सुन पिघले सलमान खान; वीडियो वायरल

First published on: Oct 12, 2024 10:24 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.