Amitabh Bachchan 2000 KBC: ‘कौन बनेगा करोड़पति 15’ (Kaun Banega Crorepati 15) इन दिनों सुर्खियों में बना हुआ है। एक के बाद एक कंटेस्टेंट आ रहे हैं और अपनी जीत की राशि लेकर जा रहे हैं। बता दें इस शो की शुरुआत साल 2000 में हुई थी। कौन बनेगा करोड़पति के पहले सीजन में एक ऐसी महिला ने प्राइज मनी जीती थी जिसके पास ना बैंक अकाउंट था और ना ही पैन कार्ड। यहां हम बात करते रहे हैं झारखंड की राहत तसनीम (Rahat Tasneem) की। आज-तक ये शो टीआरपी के मामले में भी काफी हाई रहता है। हालांकि, ‘कौन बनेगा करोड़पति सीजन 3’ को शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) ने होस्ट किया था लेकिन इसके बाद शो के सभी सीजन में अमिताभ बच्चन ही नजर आ रहे हैं।
यह भी पढ़ें : Manisha Rani पर आया Shiv Thakare का दिल? पेप्स के सामने जाहिर की मन की बात
नहीं था बैंक अकाउंट और पैन कार्ड (Amitabh Bachchan 2000 KBC)
बता दें कि 37 साल की राहत तसनीम ने इस शो में 1 करोड़ रुपये तक की राशी जीती थी। हालांकि जीते हुए पैसों तक पहुंचने के लिए राहत ने ‘फोन अ फ्रेंड’, ‘डबल डिप’, ‘एक्पर्ट एडवाइज’ और ‘ऑडियंस पोल’ जैसी सभी लाइफ लाइन्स का इस्तेमाल कर चुकी थीं लेकिन ये बात कोई नहीं जानता है कि इतनी बड़ी राशि को जीतने वाली राहत के पास ना तो बैंक अकाउंट था और ना ही पैन कार्ड।
KBC जितने के बाद राहत ने किया था ये काम
KBC का पहला सीजन जीतने के बाद राहत तसनीम ने अपने एक इंटरव्यू में बताया था कि शो में जाने से पहले ही हमें बता दिया गया था कि सभी कंटेस्टेंट के पास बैंक अकाउंट और पैन कार्ड होना जरूरी है और जैसे ही हम घर लौटे सबसे पहले मैंने जाकर अपना बैंक अकाउंट खुलवाया और पैन कार्ड के लिए अप्लाई किया।
कौन बनेगा करोड़पति फैंस को है पसंद
कौन बनेगा करोड़पति का सीजन 15 फैंस को काफी पसंद आ रहा है ये एक क्विज शो है। इसमें सदी के महानायक अमिताभ बच्चन सभी से सामन्य ज्ञान पर सवाल करते हैं। शो में कई बार कंटेस्टेंट के सामने अमिताभ बच्चन के करियर से और लाइफ जुड़े किस्से भी सुनने को मिलते हैं। शो का हर एपिसोड सभी दर्शक बड़े ही उत्साह से देखते हैं।