टीवी की जानी-मानी एक्ट्रेस अदिति मलिक इन दिनों खराब हेल्थ से जूझ रही हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी सेहत को लेकर अपडेट साझा किया, जिससे उनके फैंस चिंता में पड़ गए हैं। अदिति ने इंस्टाग्राम पर अपनी एक फोटो साझा की है, जिसमें वह नेबुलाइजर का इस्तेमाल करती नजर आ रही हैं। इसके साथ ही उन्होंने अपने बारे में अपडेट भी लिखकर शेयर की है।
किस बीमारी से जूझ रही हैं अदिति मलिक?
अदिति ने बताया कि वह पिछले कुछ दिनों से लगातार खांसी, बंद नाक, बुखार और शरीर में दर्द जैसी समस्याओं से परेशान हैं। सबसे ज्यादा उन्हें इस बात की चिंता रही कि उनकी आवाज भी चली गई थी। हालांकि, अब वह पहले से बेहतर महसूस कर रही हैं और जल्द पूरी तरह ठीक होने की कोशिश कर रही हैं।
नेबुलाइजर के सहारे ले रहीं इलाज
इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपनी फोटो को शेयर करते हुए अदिति ने लिखा, “क्या हफ्ता रहा! लगातार खांसी, नाक ट्रैफिक जाम की तरह बंद, बुखार और पूरे शरीर में दर्द। और सबसे बड़ी बात, मेरी आवाज चली गई! आज थोड़ा बेहतर महसूस कर रही हूं। उम्मीद है, मैं कल फिर से बात कर पाऊंगी!” उन्होंने बताया कि वह घरेलू उपायों और दवाओं से इलाज कर रही हैं और नेबुलाइजर उनके लिए काफी मददगार साबित हो रहा है।
फैंस कर रहे हैं जल्द ठीक होने की कामना
अदिति द्वारा शेयर की गई फोटो को देखकर उनके फैंस काफी परेशान है। इसके साथ ही कई सारे स्टार्स भी उनकी सेहत पर अपनी चिंता व्यक्त कर रहे हैं और उनके जल्द ठीक होने की कामना कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर उनके चाहने वाले लगातार उनके स्वास्थ्य को लेकर शुभकामनाएं दे रहे हैं।
यह भी पढ़ें: ‘सिकंदर’ ने रिलीज के साथ ही बनाया ये रिकॉर्ड, फिल्म बॉक्स ऑफिस पर मचाएगी तहलका
फिलहाल अदिति धीरे-धीरे रिकवर कर रही हैं और उम्मीद है कि जल्द ही वह अपने काम पर वापसी करेंगी। उन्होंने बताया कि इस बीमारी से उबरने के लिए वह हर संभव उपाय कर रही हैं और जल्द पूरी तरह स्वस्थ होने की कोशिश में लगी हैं।
अदिति मलिक की पर्सनल लाइफ
अदिति मलिक ने साल 2010 में टीवी एक्टर मोहित मलिक से शादी की थी। दोनों की लव स्टोरी फिल्म ‘मिली’ की शूटिंग के दौरान शुरू हुई थी। कपल का एक बेटा भी है, जिसका नाम एकबीर है। 27 अप्रैल 2021 को उन्होंने अपने बेटे को जन्म दिया।
यह भी पढ़ें: वो मूवी जिसने 6 दिन में ही बजट से तीन गुना ज्यादा की कमाई, नए एक्टर-डायरेक्टर की जुगलबंदी से बनी हिट