Abhishek Malhan And Elvish Yadav: बिग बॉस ओटीटी 2 को खत्म हुए एक महीने से ज्यादा का समय हो गया है। इस शो ने और इसके सभी कंट्स्टेंट ने काफी पॉपुलैरिटी बटोरी थी। शो के विनर एल्विश यादव बने थे। बिग बॉस हाउस में एल्विश यादव, अभिषेक मल्हान और मनीषा रानी की दोस्ती ने दर्शकों को खूब एंटरटेन किया था। मगर पिछले कुछ समय से ऐसी खबरें सामने आ रही हैं कि शो के फर्स्ट रनर-अप अभिषेक और विनर एल्विश के बीच कोल्ड वॉर चल रही है। हालिया इंटरव्यू में अब इन दोनों को-कंटेस्टेंट बेबिका धुर्वे ने भी दोनों को लेकर हैरान कर देने वाला खुलासा किया है।
यह भी पढ़ें: गोरी नागोरी ने Ghungroo सॉन्ग पर मटकाई ऐसी कमर, Video देख नाच उठे बूढ़े
अभिषेक-एल्विश की कोल्ड वॉर (Abhishek Malhan And Elvish Yadav)
बिग बॉस ओटीटी 2 क्या Elvish Yadav और Abhishek Malhan के रिश्ते में आई दराद? बेबिका धुर्वे का चौंकाने वाला खुलासाकी चर्चे बीते दिन खूब हुए थे। इस पार्टी में ज्यादातर कंटेस्टेंट शामिल हुए थे। इस पार्टी में फुकरा इंसान यानी अभिषेक के ना शामिल होने को लेकर पिछले काफी समय से ऐसी अफवाहें फैल रही थीं कि अभिषेक बिग बॉस ओटीटी 2 रीयूनियन पार्टी में यह कहते हुए शामिल नहीं हुए कि वह कहीं भी नहीं जाना चाहते जहां एल्विश यादव मौजूद होंगे। ही में बिग बॉस ओटीटी 2 पॉपुलर कंटेस्टेंट बेबिका धुर्वे से इन अफवाहों के पीछे सच पूछा गया।
बेबिका धुर्वे का खुलासा (Abhishek Malhan And Elvish Yadav)
Bebika revealed that Abhishek had said to the team, "Agar Elvish Party mein aayega toh mein nahi aayunga" (about Bigg Boss OTT Success Party) pic.twitter.com/WIHDVroVtF
— #BiggBoss_Tak👁 (@BiggBoss_Tak) September 30, 2023
एक इंटरव्यू में बेबिका धुर्वे से पूछा गया कि क्या अभिषेक बिग बॉस ओटीटी 2 रीयूनियन पार्टी में एल्विश यादव की वजह से नहीं आए थे यह अफवाह सच है या नहीं? इस सवाल के जवाब देते हुए बेबाकी ने कहा, “हां। जैसा की मैंने पार्टी की अंदर सुना, लोगों ने ये कहा कि अभिषेक ने कहा ‘अगर एल्विश आएगा तो मैं नहीं आऊंगा। ये मैंने उड़ती-उड़ती खबर सुनी तो मैंने सोचा फिर इतना अहंकार ?” बेबिका ने साथ ही कहा कि ‘पार्टी में उनके बारे में किसी ने जिक्र नहीं किया तो मुझे ज्यादा कुछ नहीं पता।’
यूजर्स कर रहे ऐसे कॉमेंट (Abhishek Malhan And Elvish Yadav)
एल्विश यादव और अभिषेक मल्हान के बीच बिग बॉस ओटीटी 2 के ग्रैंड फिनाले के बाद से ध्यान खींच रहा है। वहीं, बेबिका धुर्वे का यह लेटेस्ट वीडियो इस समय बिग बॉस ओटीटी 2 और अभिषेक और एल्विश के बीच फैंस के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है। सोशल मीडिया यूजर्स बेबिका के वीडियो पर तरह-तरह कॉमेंट कर रहे हैं। एक यूजर ने अभिषेक को सलाह देते हुए कहा, “आगे बढ़ो भाई। ऐसा सोचना बंद करो।” दूसरे यूजर ने कॉमेंट में लिखा, “ऐसा लगता है कि बेबिका अभी भी बिग बॉस के घर में रह रही है – वह अभी भी वही काम कर रही है जो वह घर में कर रही थी।” एक अन्य ने लिखा, ‘वह ड्रामा रचती है, अटेंशन चाहती है।’