Electric Scooter: दुनिया भर में इलेक्ट्रिक वाहनों की मांग को देखते हुए ऑटो कंपनियां एक से बढ़कर इलेक्ट्रिक व्हीकल पेश कर रही है। भारतीय बाजार में भी इलेक्ट्रिक वाहनों की मांग तेज हो गई है। यही वजह है कंपनियां भारत में नए-नए फीचर्स के साथ इलेक्ट्रिक वाहन लॉन्च कर रही है। इसी कड़ी में चीनी ऑटो कंपनी NIU ने अपनी नई इलेक्ट्रिक से चलने वाली स्कूटर को लॉन्च किया है। कंपनी इस स्कूटर को दमदार फीचर्स के साथ बाजार में उतारी है।
NIU ने लॉन्च किया न्यू इलेक्ट्रिक स्कूटर (Electric Scooter)
दरअसल, NIU ने जिस इलेक्ट्रिक स्कूटर को भारत में लॉन्च किया है, उसका नाम KQi3 Max है। कंपनी ने इस स्कूटर को कई दमदार फीचर्स के साथ पेश की है। इसमें आपको (608.4Wh) 3Ah की बैटरी प्रदान किए जाते हैं। इस स्कूटर की टॉप स्पीड 24km/hr है। वहीं यह सिंगर चार्ज पर 66 km की दूरी को आसानी से तय कर सकती है।
ये भी पढ़ें: 2000 से भी कम कीमत पर मिल रही ये दमदार स्मार्ट वॉच, जल्द उठाएं लाभ
इस स्कूटर की सबसे खास बात ये है कि इसमें 4 राइडिंग मोड स्पोर्ट, पेडेस्ट्रियन, ई-सेव और कस्टम मोड दिए गए है। स्पोर्ट मोड पे स्कूटर को चलाने पर सबसे तेज चलता है जो की 24 km/hr है।
वहीं इसे ई सेव मोड पर चलाने पर 14 km/hr की स्पीड देता है। इस मोड के जरिए आप लॉन्ग रेंज तक ट्रैवल कर पाएंगे। इसके अलावा कस्टम मोड पर चलने पर आप अपने जरूरत के अनुसार ड्राइव कर सकते हैं।
NIU KQi3 Max Electric Scooter Price
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत की बात करें तो अमेरिका में इसकी कीमत लगभग 953 डॉलर है। जो भारतीय रुपये में करीब 79,000 रुपए है। यानी कम कीमत पर आपको एक शानदार इलेक्ट्रिक स्कूटर मिलने वाला है। शानदार फीचर्स से भरे इस ई-स्कूटर को आसानी से ई कॉमर्स वेबसाइट अमेजन के थ्रू खरीदा जा सकता है।