cheapest samsung 5g phone: अगर आप सैमसंग प्रेमी हैं और आप इस कंपनी का नया स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं, तो आपके लिए ये खबर काम की हो सकती है। यहां हम आपको सैमसंग के ऐसे पांच हैंडसेट के बारे में बताएंगे, जिसकी कीमत 20 हजार से भी कम है। ऐसे में ये खबर उन सैमसंग प्रेमियों के लिए भी खास हो सकती है, जिनकी बजट बेहद कम है। यहां हमने जिन फोन्स को अपने लिस्ट में ऐड किया है, उनमें बैटरी, कैमरा, स्क्रिन सभी शानदार हैं। यानी आप बेहद ही कम दामों में अपने घर एक बेहद शानदार स्मार्टफोन ले जाने वाले हैं। तो चलिए जानते हैं विस्तार से।
5. SAMSUNG GALAXY M13 5G
हम अपने cheapest samsung 5g phone लिस्ट में 5वें नंबर पर सैमसंग के शानदार स्मार्टफोन SAMSUNG GALAXY M13 5G को रखा है। ये स्मार्टफोन कम बजट में एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है। इस फोन में आपको डुअल रियर कैमरा सेटअप और 5000mAh की बैटरी मिलती है। इस फोन में 50MP रियर कैमरा मौजूद है। कंपनी ने इस फोन को 4जीबी और 6जीबी रैम ऑप्शन में पेश किया है। इसके टॉप वेरिएंट की कीमत 15 हजार से भी कम है। यानी हम ये कहें कि आपके लिए ये एक सस्ते 5जी स्मार्टफोन हो सकता है।
4. SAMSUNG Galaxy F23 5G
सैमसंग का ये दमदार स्मार्टफोन में Qualcomm Snapdragon 750G प्रोसेसर लगा हुआ है। ये फोन 6.6 इंच की Full HD+ डिस्प्ले के साथ आता है। कैमरे के लिए इसमें ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 50 MP का रियर कैमरा, 8MP का अल्ट्रा वाइड, और 2 MP का तीसरा कैमरा दिया गया है। इसके अलावा सैमसंग के इस स्मार्टफोन में 8MP का फ्रंट कैमरा मिलता है। बैटरी की बात करें तो कंपनी इस फोन को 5000 mAh की बैटरी के साथ उतारा है। फोन 4 GB, 6 GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज में मौजूद है। फ्लिपकार्ट पर 6 जीबी वाली वेरिएंट की कीमत 16,999 रुपये है।
3. SAMSUNG Galaxy M33 5G
यह सैमसंग मोबाइल 6000 mAh की पावरफुल बैटरी के साथ आता है। ये स्मार्टफोन 6GB और 8GB रैम के साथ दो ऑप्शन में मौजूद है। इसके अलावा इसमें 128GB तक इंटरनल स्टोरेज मिलती है। सैमसंग का ये स्मार्टफोन 6.6-इंच की LCD डिस्प्ले, FHD+ रेजोल्यूशन, 1080 x 2400 पिक्सल गोरिल्ला ग्लास 5 के साथ आता है। फ्लिपकार्ट पर 6 जीबी वेरिएंट की कीमत 16,926 रुपये और 8 जीबी वेरिएंट की कीमत 19,449 रुपये है।
2. SAMSUNG Galaxy A23
सैमसंग Galaxy A23 6 जीबी और 8 जीबी रैम के साथ दो वेरिएंट में मौजूद है। इसके साथ ही इसमें 128 जीबी की इंटरनल स्टोरेज मिलती है। फोटोग्राफी के लिए इस स्मार्टफोन में 50MP का रियर कैमरा और सेल्फी के लिए 8MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। यह मोबाइल फोन 6.6 इंच का Full HD+ Display के साथ आता है। 8जीबी स्टोरेज वाले फोन की कीमत 19,999 रुपये और 6 जीबी रैम की कीमत 18,499 रुपये है।
1. SAMSUNG Galaxy F42 5G
हम इस लिस्ट में पहले नंबर पर सैमसंग के 5जी स्मार्टफोन Galaxy F42 5G को रखा है। ये स्मार्टफोन आपके लिए एक बेहतर ऑप्शन हो सकता है। सैमसंग ने अपने इस मोबाइल फोन को 8 जीबी रैम और 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ पेश किया है। यह स्मार्टफोन 6.6 इंच के Full HD+ Display के साथ आता है। इसके अलावा कंपनी की ओर से फोन में 5000 mAh का पावरफुल बैटरी का सपोर्ट दिया गया है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 64MP + 5MP + 2MP का प्राइमरी कैमरा मौजूद है। वहीं सेल्फी के लिए इसमें 8MP का फ्रंट कैमरा मौजू है। ई कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर इसकी कीमत 18,999 रुपये है।