Xiaomi Pad 6 Launch Date In India: शाओमी ने आधिकारिक तौर पर खुलासा किया है कि वह जल्द ही भारतीय बाजार में अपना नया पैड 6 टैबलेट मॉडल लॉन्च करेगी। कंपनी ने घोषणा की है कि वह इस महीने के अंत में बड़ी स्क्रीन डिवाइस लॉन्च करेगी। चलिए इस अपकमिंग टैबलेट पर एक नजर डालते हैं।
Xiaomi Pad 6 भारत में 13 जून को होगा लॉन्च
शाओमी ने आधिकारिक तौर पर पुष्टि की है कि वह 13 जून 2023 को भारतीय बाजार में शाओमी Pad 6 मॉडल का अनावरण करेगा। कंपनी ने ये जानकारी ट्विटर एक टीजर इमेज जारी करते हुए दी है। ब्रांड ने पहली बार अपने इस टैबलेट को चीन में अप्रैल में लॉन्च किया था।
Discover the epitome of performance, style, & versatility – all packed into one extraordinary tablet.
Introducing the #𝐗𝐢𝐚𝐨𝐦𝐢𝐏𝐚𝐝𝟔, launching on 𝟭𝟯.𝟬𝟲.𝟮𝟬𝟮𝟯.
Take your tablet game to a whole new level & #𝐃𝐨𝐈𝐭𝐁𝐞𝐭𝐭𝐞𝐫!
Know more: https://t.co/OL1nMG54iS pic.twitter.com/X8mRvuWWrm— Xiaomi India (@XiaomiIndia) June 5, 2023
यह भी पढ़ेंः Realme 11 Pro series की वैश्विक कीमत और कॉन्फिगरेशन लीक, जानें लॉन्चिंग डेट
Xiaomi Pad 6 के स्पेसिफिकेशन्स
कंपनी के पैड 6 मॉडल में 11 इंच का एलसीडी पैनल है जो 2880 x 1800 पिक्सल रेजोल्यूशन के साथ आता है। यह डिस्प्ले 144Hz रिफ्रेश रेट, 10 बिट कलर डेप्थ, HDR10, P3 कलर गैमट और डॉल्बी विजन ऑफर करता है। अधिक यह टीयूवी रीनलैंड द्वारा प्रमाणित है।
हुड के तहत, Xiaomi Pad 6 क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 870 SoC से लैस है जिसे 8GB तक रैम और 256GB की इंटरनल स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। रियर में 13 मेगापिक्सल का कैमरा है, जबकि 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। डिवाइस को पावर देने के लिए कंपनी ने 8,840mAh की पावरफुल बैटरी दी है, जो 33W वायर्ड फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है। टैबलेट 490 ग्राम भारी है और इसकी मोटाई 6.51mm है। फिलहाल इसकी कीमत को लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है।