Sunday, 12 January, 2025

---विज्ञापन---

Xiaomi 13 Lite: तहलका मचाने आ रहा शाओमी का धाकड़ स्मार्टफोन, 8GB रैम से होगा लैस

Xiaomi 13 Lite: चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी शाओमी अपने नए स्मार्टफोन Xiaomi 13 Lite को लॉन्च करने वाला है। फोन ने आज NBTC सर्टिफिकेशन पास कर लिया है। डिवाइस को Xiaomi 13 और 13 Pro के साथ 26 फरवरी को MWC 2023 इवेंट में पेश करने के लिए निर्धारित किया गया है। रिपोर्ट्स में दावा […]

Xiaomi 13 Lite
Xiaomi 13 Lite

Xiaomi 13 Lite: चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी शाओमी अपने नए स्मार्टफोन Xiaomi 13 Lite को लॉन्च करने वाला है। फोन ने आज NBTC सर्टिफिकेशन पास कर लिया है। डिवाइस को Xiaomi 13 और 13 Pro के साथ 26 फरवरी को MWC 2023 इवेंट में पेश करने के लिए निर्धारित किया गया है। रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि शाओमी 13 लाइट Xiaomi Civi 2 का रीब्रांडेड वर्जन होगा जो सितंबर 2022 में चीन में आधिकारिक तौर पर लॉन्च किया गया था। NBTC लिस्टिंग से यह भी पता चलता है कि Civi 2 को वैश्विक बाजार में 13 लाइट के रूप में रीबैज किया जाएगा।

एनबीटीसी लिस्टिंग में शाओमी 13 लाइट के स्पेसिफिकेशन के बारे में जानकारी नहीं है। हालांकि, यह बताता है कि डिवाइस का मॉडल नंबर 2210129SG है। याद करने के लिए, Xiaomi Civi 2 का मॉडल नंबर 2210129SC है। ऐसे में माना जा रहा है कि Civi 2 का नाम बदलकर चीन के बाहर 13 लाइट कर दिया जाएगा।

ये भी पढ़ेंः Vivo V27 Pro भारतीय मार्केट में 1 मार्च को होगा लॉन्च, जानें संभावित कीमत-स्पेसिफिकेशन्स

Xiaomi 13 Lite के संभावित स्पेसिफिकेशन्स

शाओमी 13 लाइट के वैश्विक बाजार में स्नैपड्रैगन 7 जेन 1 ऑनबोर्ड के साथ जारी होने वाला पहला डिवाइस होने की संभावना है। इसमें फुल एचडी + रिजॉल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.55 इंच का AMOLED डिस्प्ले होगा डिवाइस 8GB रैम और 256GB तक स्टोरेज के साथ आएगा। यह लेटेस्ट Android 13 OS और MIUI 13 यूजर इंटरफेस के साथ प्रीलोडेड आएगा।

ये भी पढ़ेंः लूट लो! बाजार में आ गया नोकिया का सस्ता फोन, धांसू फीचर्स से है लैस

Xiaomi 13 Lite के कैमरा और बैटरी

कैमरे की बात करें तो Xiaomi 13 Lite के बैक पैनल पर OIS सपोर्ट वाला 50-मेगापिक्सल का Sony IMX766 मेन कैमरा, 20-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड लेंस और 2-मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा होगा। वहीं, आगे की तरफ इसमें डुअल फ्रंट-फेसिंग कैमरे होंगे। जिसमें 32-मेगापिक्सल का मुख्य कैमरा और 32-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड लेंस होगा।

ये भी पढ़ें: पोको के इस धाकड़ फोन पर भारी छूट, मात्र 599 रुपये में लाएं घर

Xiaomi 13 Lite की कीमत

शाओमी 13 लाइट के लीक हुए रेंडर से पता चला है कि इसके डिस्प्ले में कर्व्ड एज और पिल के आकार का कटआउट है। डिवाइस में एक अंडर-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर है और यह ब्लैक, पिंक और ब्लू शेड्स में उपलब्ध होगा। यूरोप में, डिवाइस की कीमत 449 यूरो (39,277 रुपये) होने की संभावना है।

First published on: Feb 24, 2023 07:01 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.