Xiaomi 12 Pro, Redmi 12C price Cut: शाओमी ने Redmi K50i और Redmi Note 12 5G स्मार्टफोन की कीमत में स्थाई रूप से कटौती करने के बाद Xiaomi 12 Pro और Redmi 12C के दाम घटा दी है। कंपनी ने शाओमी 12 Pro की कीमत में इस साल की शुरुआत में 10,000 रुपये की कमी करने के बाद ये दूसरी बार कटौती करने की घोषणा की है। आइये संसोधित कीमत पर एक नजर डालते हैं।
Xiaomi 12 Pro की कीमत हुई कम
इस साल फरवरी में पहली कीमत में कटौती के बाद, Xiaomi 12 Pro की कीमत में दूसरी बार स्थायी रूप से कटौती की गई है। इस बार, स्मार्टफोन की कीमत रैम और स्टोरेज कॉन्फिगरेशन दोनों पर 8,000 रुपये कम की गई है। संशोधित कीमत ब्रांड की आधिकारिक वेबसाइट के साथ-साथ अमेजन पर भी दिखाई दे रही है।
शाओमी 12 Pro के 8GB + 128GB और 12GB + 256GB वेरिएंट क्रमशः 52,999 रुपये और 56,999 रुपये में उपलब्ध थे। कटौती के बाद दोनों मॉडल क्रमश: 44,999 रुपये और 48,999 रुपये में खरीदने के लिए उपलब्ध है। इसके अतिरिक्त, Xiaomi ICICI, HDFC, SBI और Axis बैंक क्रेडिट कार्डधारकों के लिए 2,000 रुपये की तत्काल छूट भी मिल रही है। पुराने स्मार्टफोन की बेस वैल्यू से ऊपर 2,000 रुपये का अतिरिक्त एक्सचेंज बोनस भी है।
Redmi 12C की नई कीमत
रेडमी 12C की बात करें तो कंपनी ने इस स्मार्टफोन को मार्च महीने में पेश किया था। इस फोन के 4GB + 64GB और 6GB + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 8,999 रुपये और 10,999 रुपये थी। ध्यान देने की बात है रेडमी 12 सी के सिर्फ बेस वेरिएंट की कीमत 200 रुपये कम हुई है। इस कटौती के बाद बेस वेरिएंट 8,799 रुपये में खरीदने के लिए उपलब्ध है।