Vivo 5G Phone: चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी वीवो बाजार में एक से बढ़कर एक फोन लाते रहता है। अब कंपनी भारत में Y सीरीज के अपने नए स्मार्टफोन Vivo Y56 5G को लॉन्च करने की तैयारी में है। माना जा रहा है कि वीवो अपने इस अपकमिंग स्मार्टफोन को बजट फोन के तौर पर पेश कर सकता है। हालांकि, कंपनी की ओर से अभी तक इस फोन की लॉन्चिंग डेट के बारे में खुलासा नहीं किया गया है, लेकिन इसके स्पेसिफिकेशन्स पहले ही लीक हो गई है। तो आइये विस्तार से जानते हैं इसके स्पेसिफिकेशन्स के बारे में…
इस Vivo 5G Phone के स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स
एक टिपस्टर ने ट्वीट करके बताया कि Vivo Y56 5G 8GB रैम और 128GB के इंटरनल स्टोरेज ऑप्शन के साथ दस्तक देगा। वहीं, इसमें प्रोसेसर के तौर पर मीडियाटेक डाइमेंसिटी 700 चिपसेट मिलेगा। इस स्मार्टफोन में 6.56 इंच का डिस्प्ले मिलेगा, जो वॉटरड्रॉप नॉच स्टाइल और एचडी+ रेजॉलूशन के साथ आएगा। डिस्प्ले 60Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगा।
ये भी पढ़ें: 150W और 240W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ Realme GT Neo 5 लॉन्च, जानें कीमत-फीचर्स
Vivo Y56 5G के कैमरा और बैटरी
कैमरे की बात करें तो वीवो के इस स्मार्टफोन में फोटोग्राफी के लिए एलईडी फ्लैश के साथ ड्यूल रियर कैमरा सेटअप मिलेगी। जिसमें 13MP के प्राइमरी कैमरा के साथ 2MP का सेकेंडरी सेंसर शामिल होगा। वहीं, सेल्फी के लिए फोन में 5MP का फ्रंट कैमरा मिलेगी।
ये भी पढ़ें: इंफिनिक्स भारत में लॉन्च करने वाला है बेहद सस्ता स्मार्टफोन, 6,000mAh बैटरी से होगा लैस
बैटरी के बारे में टिपस्टर ने कहा कि इस फोन में कंपनी 5000mAh की बैटरी देने वाली है। यह बैटरी 18 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। हैंडसेट Funtouch OS 12 पर काम करेगा। कंपनी अपने इस अपकमिंग स्मार्टफोन (Vivo Y56 5G) को भारतीय मार्केट में गोल्ड के साथ कुछ और कलर ऑप्शन में लॉन्च कर सकती है।
अभी पढ़ें – टेक – ऑटो से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें