Sunday, 17 November, 2024

---विज्ञापन---

Vivo Y36 भारत में लॉन्च, कम कीमत में मिलेंगे दमदार फीचर्स!

Vivo Y36 Launch Price in India: स्मार्टफोन निर्माता वीवो अपने दमदार फोन के लिए जाना जाता है। कंपनी की ओर से अपने मिड रेंज बजट में कई फोन पेश किए जाते हैं। इस सीरीज में कंपनी ने एक नया फोन जोड़ा है जिसका नाम वीवो Y36 है। भारतीय बाजार में कंपनी ने अपने लेटेस्ट फोन […]

Vivo, Vivo Y36 Smartphone, Vivo Y36 Specifications, Vivo Y36 Review, Vivo Y36 Camera, vivo Y36 5G price in India, vivo Y36 5G price, vivo Y36 5G, vivo Y36,

Vivo Y36 Launch Price in India: स्मार्टफोन निर्माता वीवो अपने दमदार फोन के लिए जाना जाता है। कंपनी की ओर से अपने मिड रेंज बजट में कई फोन पेश किए जाते हैं। इस सीरीज में कंपनी ने एक नया फोन जोड़ा है जिसका नाम वीवो Y36 है। भारतीय बाजार में कंपनी ने अपने लेटेस्ट फोन वीवो वाई36 को उतारा है, जिसकी कीमत 20 हजार रुपये से कम है। आइए वीवो Y36 की कीमत और खासियत जानते हैं।

Vivo Y36 Price, Availability and Offers

वीवो वाई36 को सिंगल वेरिएंट- 8GB रैम और 128GB स्टोरेज में उपलब्ध किया गया है। भारत में इसकी कीमत 16,999 रुपये है। फोन के दो कलर ऑप्शन्स- मेट्योर ब्लैक और वाइब्रेंट गोल्ड कलर उपलब्ध हैं।

उपलब्धता की बात करें तो फोन को इंडिया के ई-स्टोर, फ्लिपकार्ट और पार्टनर रिटेल स्टोर्स के माध्यम से खरीदा जा सकता है। फ्लिपकार्ट से खरीदेंगे तो HDFC बैंक के डेबिट कार्ड और ईएमआई लेनदेन पर 1,500 रुपये का फ्लैट कैशबैक का फायदा पा सकेंगे।

ये भी पढ़ेंः Infinix Note 30 5G को सिर्फ 849 रुपये में खरीदने का मौका! जानें क्या है ऑफर्स

Vivo Y36 Specs

स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो वीवो वाई36 में 2.5D कर्व्ड ग्लास बॉडी के साथ साथ 6.64 इंच का फुल HD+ LCD डिस्प्ले है। इसमें 240Hz टच सैंपलिंग रेट और 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ स्क्रीन है। ये फोन एंड्रॉइड 13 पर आधारित फनटच ओएस 13 पर काम करता है। ये फोन लेटेस्ट फोन ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 680 SoC द्वारा संचालित है, जिसे 8 जीबी रैम और 128GB स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है।

Vivo Y36 Battery & Camera

वीवो वाई36 में 5,000mAh की बैटरी है, जो 44W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट चार्ज के साथ है। ये एक फास्ट चार्जिंग चार्जर के साथ आता है। दावा है कि सिर्फ 15 मिनट की चार्जिंग में फोन 0 से 30 प्रतिशत तक चार्ज हो सकता है।

बात करें कैमरे की तो इसमें डुअल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें f/1.8 लेंस के साथ 50MP का प्राइमरी कैमरा और एक 2MP का सेकेंडरी कैमरा है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए स्मार्टफोन में f/2.0 अपर्चर के साथ 16MP का फ्रंट कैमरा है।

अभी पढ़ेंटेक – ऑटो से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

First published on: Jun 24, 2023 10:24 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.