Vivo Y02A Launch: चाइनीज स्मार्टफोन ब्रांड वीवो ने दिसंबर 2022 में अपने Vivo Y02 एंट्री-लेवल स्मार्टफोन को भारत में लॉन्च किया था। अब कंपनी ने बांग्लादेश में Vivo Y02A को पेश किया है। ब्रांड ने Y02A को Y02 के समान स्पेसिकेशन्स के साथ उतारा है। चलिए इसके स्पेसिकेशन्स सहित कीमत पर एक नजर डालते हैं।
Vivo Y02A की कीमत और उपलब्धता
Vivo Y02A की कीमत बांग्लादेश में BDT 12,499 (~$117) रखी गई है। भारतीय रुपये में इसकी कीमत लगभग 9,622 रुपये होती है। इसे कॉस्मिक ग्रे और आर्किड ब्लू कलर ऑप्शन में पेश किया गया है। हालांकि, कंपनी ने अभी ये आधिकारिक तौर पर ये जानकारी नहीं दी है कि इस फोन को और बाजारों में लॉन्च करेगी या नहीं।
Vivo Y02A के स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स
वीवो के इस नए स्मार्टफोन में टियरड्रॉप नॉच के साथ 6.51 इंच की आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले है। यह 720 x 1600 पिक्सल का एचडी+ रेजोल्यूशन और 60 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट प्रदान करता है। 3 जीबी रैम और 32जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ आने वाला यह स्मार्टफोन Helio P35 से लैस है। इसके इंटरनल स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से बढ़ाया जा सकता है।
ये भी पढ़ेंः Meizu 20 और Meizu 20 Pro स्मार्टफोन की बिक्री शुरू, जानें कीमत-फीचर्स
कनेक्टिविटी फीचर्स के तौर पर वीवो के इस स्मार्टफोन में डुअल सिम, 4 जी वीओएलटीई, डुअल बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस, माइक्रो यूएसबी पोर्ट और 3.5 मिमी ऑडियो जैक जैसे ऑप्शन दिए गए हैं। हैंडसेट एंड्रॉयड 12 (गो एडिशन) पर आधारित फनटच ओएस 12 पर काम करता है।
फोन को पावर देने के लिए कंपनी की ओर इसमें 10W चार्जिंग के साथ 5,000mAh की दमदार बैटरी गई है। कैमरे की जहां तक बात है तो वीवो वाई02A में फोटोग्राफी के लिए 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। जबकि, 5 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है।