Vivo X90, Vivo X90 Pro Launch Price In India: वीवो ने वीवो एक्स 90 सीरीज को भारत में आखिरकार लॉन्च कर दिया। इस सीरीज में दो स्मार्टफोन Vivo X90 और Vivo X90 Pro शामिल है। एक्स 90 सीरीज को मार्केट में पहले से मौजूद वीवो एक्स 80 सीरीज के सक्सेसर के तौर पर पेश किया गया है। एक्स 90 सीरीज कैमरे पर फोकस करती है। चलिए इसके स्पेसिफिकेशन और कीमत के बारे में विस्तार से जानते हैं।
Vivo X90: स्पेसिफिकेशन
वीवो एक्स 90 में 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट, 2,800x 1,260 रेजोल्यूशन के साथ 6.78 इंच का एमोलेड डिस्प्ले देखने को मिलता है, जो बेहतर विजुअल अनुभव प्रदान करता है। फ्रंट में पंच होल कटआउट है जिसमें सेल्फी कैमरा लगा है।
हुड के तहत, यह फ्लैगशिप मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9200 SoC से लैस है जिसे 12GB तक रैम और 256GB की इंटरनल स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। X90 में कंपनी ने 4,810mAh की बैटरी देती है, जो 120W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है।
ये भी पढ़ेंः Realme 11 Series की लॉन्चिंग डेट कंफर्म, धांसू फीचर्स से लैस होंगे तीनों फोन, जानें पूरी डिटेल्स
कैमरे की बात करें तो एक्स 90 में फोटोग्राफी के लिए ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है। जिसमें f/1.75 अपर्चर वाला 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर के अलावा 12 मेगापिक्सल पोर्ट्रेट कैमरा और 12 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस शामिल है। वहीं, सेल्फी के लिए 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है।
हैंडसेट आउट ऑफ द बॉक्स एंड्रॉयड 13 ओएस आधारित फनटच ओएस कस्टम स्किन को बुट करता है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें ब्लूटूथ 5.2, वाईफाई 6, एपीटीएक्स एचडी, स्टीरियो स्पीकर, हाय रेस ऑडियो जैक ऑप्शन दिए गए हैं।
Vivo X90 Pro: स्पेसिफिकेशन
वीवो एक्स 90 प्रो के स्पेसिफिकेशन लगभग एक्स 90 के समान है। एक्स 90 प्रो में 6.78 इंच का AMOLED डिस्प्ले मिलता है, जो 2K रिजॉल्यूशन के साथ आता है। यह डिस्प्ले यह 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ-साथ 300Hz टच सैंपलिंग रेट, 20:9 आस्पेक्ट रेश्यो और 2160Hz PWM ऑफर करता है।
ये भी पढ़ेंः खुशखबरी: अब एक साथ कई फोन में चला सकेंगे अपना Whatsapp अकाउंट, बस करना होगा ये काम
हुड के तहत, स्मार्टफोन डाइमेंशन 9200 SoC से लैस है, जिसे 12GB रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। इसमें मिलने वाली बैटरी बेस मॉडल से थोड़ा बड़ा है। कंपनी ने एक्स प्रो में 4,870mAh बैटरी देती है, जो 120W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है। अन्य प्रमुख स्पेसिफिकेशन एक्स 90 प्रो में एक्स 90 के समान है।
Vivo X90, Vivo X90 Pro: कीमत और उपलब्धता
आपको बता दें कि कंपनी ने Vivo X90 Pro को सिंगल- 12GB वैरिएंट और 256GB स्टोरेज वैरिएंट में पेश किया है, जिसकी कीमत 84,999 रुपये रखी गई है। दूसरी ओर Vivo X90 दो स्टोरेज वेरिएंट में आता है। इसमें 8GB और 256GB वेरिएंट की कीमत 59,999 रुपये रखी गई है और 12GB वेरिएंट को 63,999 रुपये में लॉन्च किया गया है।
उपलब्धता की जहां तक बात है तो दोनों स्मार्टफोन 5 मई, 2023 से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। ग्राहक इसे खरीदने के लिए फ्लिपकार्ट, वीवो इंडिया ई-स्टोर और सभी पार्टनर रिटेल स्टोर्स से ऑर्डर कर सकते हैं। प्री-बुकिंग आज यानी 26 अप्रैल से शुरू है। डिवाइस पर लॉन्चिंग ऑफर भी उपलब्ध है।