Vivo X90 Price Cut Discounts: मार्केट में कई फीचर्स के साथ आने वाले स्मार्टफोन्स उपलब्ध हैं। इनमें से एक वीवो एक्स90 है जो कई लोगों की पसंद बना हुआ है। इसी साल अप्रैल के आखिरी दिनों में वीवो एक्स90 को लॉन्च किया गया था, जिसके बाद से ही कई लोग इसे खरीदना चाहते हैं।
हालांकि, इसके बेस मॉडल की कीमत 61,999 रुपये है जिसे खरीदना हर किसी के लिए मुमकीन नहीं है। वहीं, अगर कोई इसे खरीदना चाहता है तो अभी एक अच्छा मौका है जिसका फायदा उठाकर आप सस्ते में फोन ले सकते हैं। आइए जानते हैं कि वीवो एक्स90 पर क्या-क्या ऑफर्स दिए जा रहे हैं।
Vivo X90 Price Discount & Offers
वीवो एक्स90 का 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज की कीमत 61,999 रुपये की जगह 59,999 रुपये है। फ्लिपकार्ट पर इसे सीधा 2000 रुपये के डिस्काउंट के साथ बेचा जा रहा है। बिना किसी ऑफर्स आप इसे सस्ते में खरीद सकते हैं।
ये अभी पढ़ें- Rugged Tablet: आ गया सबसे बड़ी बैटरी वाला टेबलैट, फुल चार्जिगं पर चलेगा 60 दिन तक!
Vivo X90 Bank Offers
- एचडीएफसी बैंक क्रेडिट कार्ड ईएमआई लेनदेन पर फ्लैट ₹4,000 की छूट है।
- आईसीआईसीआई बैंक क्रेडिट कार्ड ईएमआई लेनदेन पर 10% की छूट है।
- आईसीआईसीआई बैंक डेबिट कार्ड ईएमआई लेनदेन पर 10% की छूट है।
Vivo X90 Exchange Offers
फ्लिपकार्ट पर वीवो एक्स90 को एक्सचेंज छूट के साथ बेचा जा रहा है। इस फोन पर 41,000 रुपये का एकसचेंज डिस्काउंट मिल रहा है। इस डिस्काउंट का फायदा पाने के लिए आपको एक ऐसे फोन को एक्सचेंज करना होगा, जो अच्छे कंडीशन और लेटेस्ट मॉडल के साथ आता हो।
अगर आप एक्सचेंज डिस्काउंट का पूरा लाभ पाने में कामयाब रहे तो इसकी कीनत पर 41 हजार तक की छूट पा सकेंगे। एक्सचेंज किया जा रहा फोन अगर चुनिंदा मॉडल का निकला तोो 6000 रुपये का एक्सट्रा डिस्कउंट मिल सकता है। इस तरह से फोन पर 47000 रुपये तक की छूट मिल सकती है। ऐसे में वीवो एक्स90 की कीमत आपके लिए 34,001 रुपये हो सकती है।
ये अभी पढ़ें- टेक-ऑटो से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें