Vivo V29e 5G Launch Date In India: वीवो कथित तौर पर भारतीय बाजार में V29 सीरीज को पेश करने की योजना पर काम कर रहा है। इस सीरीज में तीन मॉडल वीवो वी 29 लाइट 5जी, वीवो वी 29 5जी और वीवो वी 29 प्रो 5जी शामिल होने की उम्मीद है। इस बीच एक नए लीक में वीवो V29e 5G के लॉन्चिंग डेट और कुछ प्रमुख स्पेसिफिकेशन का खुलासा किया गया है। रिपोर्ट के मुताबिक, वीवो वी29ई 5जी ग्लोबल मार्केट में मॉडल नंबर V2304 के साथ दस्तक देगा।
Vivo V29e 5G: भारत में कब होगा लॉन्च?
रिपोर्ट के अनुसार, वीवो वी29ई 5जी को भारत में अगले महीने (जून 2023) में लॉन्च किया जा सकता है। यह ब्लैक, गोल्ड और ब्लू जैसे तीन कलर ऑप्शन में आएगा।
Vivo V29e 5G: स्पेसिफिकेशन (संभावित)
रिपोर्ट में दावा किया गया है कि वीवो का यह अपकमिंग 5G स्मार्टफोन डाइमेंसिटी 7000 सीरीज चिपसेट से लैस होगा। डिवाइस 8 जीबी और 12 जीबी रैम वेरिएंट में आएगा। दोनों मॉडल में 256 जीबी की इंटरनल स्टोरेज देखने को मिलेंगे।
ये भी पढ़ेंः 12GB रैम, 5,000mAh बैटरी वाले Poco F5 की बिक्री भारत में शुरू, मिल रहा बंपर ऑफर
बैटरी को लेकर कहा गया है कंपनी इस फोन को 4,600mAh की पावरफुल बैटरी के साथ पेश कर सकती है, जो 80W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट केरेगी। लीक में कैमरे को लेकर भी जानकारी दी गई है। डिवाइस में 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा मिलने की संभावना है। फिलहाल Vivo V29e 5G के स्पेसिफिकेशन से जुड़ी ज्यादा जानकारी सामने आई है।
Vivo V29 Lite 5G और Vivo V29 Pro
इन दोनों फोन के बारे में बात करें तो Vivo V29 Lite 5G को हाल ही में सिंगापुर के IMDA सर्टिफिकेशन और Google Play कंसोल पर देखा गया है। इसमें स्नैपड्रैगन 695 चिपसेट होने की उम्मीद है। जबकि, Vivo V29 Pro के Dimensity 8200-संचालित Vivo S17 Pro का रीब्रांडेड वर्जन होने की संभावना है। खबर है कि कंपनी वी 29 प्रो को चीन में 30 मई को लॉन्च कर सकती है।