Vivo V27 Pro: चीनी स्मार्टफोन ब्रांड वीवो 1 मार्च को भारत समेत अन्य बाजारों में अपने नए फोन वीवो वी 27 प्रो को पेश करने वाला है। लॉन्च से पहले वीवो के इस अपकमिंग फोन के स्पेसिफिकेशन्स, फीचर्स और कीमत लीक हो गए हैं। तो ऐसे में अगर आप भी इस फोन का इंतजार कर रहे हैं, तो आइये हम आपको इस फोन के बारे में सबकुछ
Vivo V27 Pro के संभावित स्पेसिफिकेशन्स
रिपोर्ट्स के मुताबिक, वीवो वी 27 प्रो में 6.78 इंच का एमोलेड डिस्प्ले होगा, जिसमें बाएं और दाएं किनारों पर 60 डिग्री का कर्वेचर होगा। स्क्रीन 1080 x 2400 पिक्सल के FHD+ रेजोल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगी।
वीवो का यह अपकमिंग फोन डायमेंसिटी 8200 चिपसेट से लैस होगा। जो LPDDR5 रैम, UFS 3.1 स्टोरेज से जुड़ा होगा। हैंडसेट एंड्रॉयड 13 पर काम करेगा।
ये भी पढ़ेंः लूट लो! बाजार में आ गया नोकिया का सस्ता फोन, धांसू फीचर्स से है लैस
Vivo V27 Pro के कैमरा और बैटरी
वीवो V27 प्रो में सेल्फी के लिए आगे की तरफ डुअल-एलईडी फ्लैश के साथ ऑटोफोकस-सक्षम 50 मेगापिक्सल का कैमरा होगा। डिवाइस का बैक पैनल OIS-सक्षम 50-मेगापिक्सल Sony IMX766V प्राइमरी कैमरा, 8-मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड लेंस, 2-मेगापिक्सल मैक्रो कैमरा और ऑरा लाइट एलईडी फ्लैश से लैस होगा। V25 प्रो की तरह, V27 प्रो में रंग बदलने वाला बैक पैनल होगा। फोन को पावर देने के लिए 66W फास्ट चार्जिंग के साथ 4,600mAh की बैटरी मिलेगी।
ये भी पढ़ेंः पोको के इस धाकड़ फोन पर भारी छूट, मात्र 599 रुपये में लाएं घर
इस स्मार्टफोन में अन्य सुविधाओं के तौर पर डुअल सिम, 5G (n1/n3/n5/n8/n28A/n77/n78), ब्लूटूथ 5.3, वाई-फाई 6, एक यूएसबी-सी पोर्ट और एक अंडर-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट मिलेगा। डाइमेंशन की बात करें तो इसकी मोटाई 164.1 x 74.8 x 7.36 / 7.4mm होगी।
Vivo V27 Pro की भारत में इतनी हो सकती है कीमत
कंपनी इस वीवो वी 27 प्रो को दो वेरिएंट- 8 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज या 12 जीबी रैम + 2566 जीबी स्टोरेज की कीमत क्रमशः 41,999 रुपये और 45,999 रुपये हो सकती है। यह दो कलर ऑप्शन- मैजिक ब्लू और नोबल ब्लैक में उपलब्ध होगा।