Vivo V27 5G को मात्र 6,499 रुपए में करें प्री-बुकिंग! ऑफर का जल्द उठाएं लाभ
Vivo V27 5G: भारत में हाल ही में लॉन्च हुए वीवो के धांसू स्मार्टफोन वीवो वी27 5जी की प्री-बुकिंग शुरू हो चुकी है। फोन को ऑफर के साथ सस्ते में बेचा जा रहा है। ऐसे में अगर आप इस रंग बदलने वाला स्मार्टफोन का इंतजार कर रहे थे तो आपके लिए यह सही समय हो सकता है। इस फोन की शुरुआती कीमत 32,999 रुपये रखी गई है। चलिए बताते हैं कैसे आप ऑफर का लाभ उठाकर सस्ते में खरीद सकते हैं।
Vivo V27 5G: कीमत और ऑफर
फ्लिपकार्ट पर इस फोन के बेस वेरिएंट की कीमत 32,999 रुपये है। लेकिन फोन पर बैंक और एक्सचेंज ऑफर भी मिल रहा है, जिसके बाद इसकी कीमत और भी कम किया जा सकता है। बैंक ऑफर की बात करें तो एसबीआई कार्ड से पेमेंट करने पर 1000 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है। जबकि, एचडीएफसी, आईसीआईसीआई और कोटक बैंक कार्ड से खरीदी करने पर फ्लैट 2,500 रुपये की छूट मिल रही है। साथ ही फ्लिपकार्ट इस फोन को खरीदने पर एक कूपन, दे रहा है, जिसके माध्यम से ग्राहकों 1,500 रुपये तक की छूट मिलगी।
ये भी पढ़ेंः OPPO के मुड़ने वाला फोन की बिक्री शुरू, 35 हजार रुपये तक सस्ते में खरीदने का मौका!
इसके अलावा एक्सचेंज ऑफर के तहत फोन पर 22,500 रुपये तक का एक्सचेंज डिस्काउंट भी मिल रहा है। ऐसे में मान लीजिए आप एक्सचेंज सहित सभी ऑफर का लाभ उठाने में कामयाब हो जाते हैं, तो आप इस फोन को (₹32,999 - ₹22,500 - ₹1,500 - ₹2,500) मात्र 6,499 रुपए में अपना बना सकते हैं। यानी पूरे 26,500 रुपये की बचत।
हालांकि, आपको इस बात का ध्यान रखना होगा एक्सचेंज ऑफर के तहत मिलने वाला लाभ आपके पुराने फोन की कंडीशन पर निर्भर करेगी। साथ ही हम सलाह देते हैं कि फोन की खरीदने से पहले एक बार ऑफर की पूरी जानकारी जरूर प्राप्त कर लें।
ये भी पढ़ेंः 6 दिन बाद भारत में तहलका मचाने आ रहा Samsung का धांसू 5G फोन, मिलेगी 6000mAh की पावरफुल बैटरी
Vivo V27 5G: अलग अलग वेरिएंट की कीमत
आपको बता दें कि, वीवो वी27 5जी स्मार्टफोन को भारत में दो 8GB+128GB और 12GB+256GB कॉन्फिगरेशन में पेश किया गया है, जिसकी कीमत क्रमशः 32,999 रुपये और 36,999 रुपये रखी गई है। फोन दो कलर ऑप्शन- नोबल ब्लैक और मैजिक ब्लू में आता है। अब चलिए फोन के स्पेसिफिकेशन्स पर नजर डालते हैं।
ये भी पढ़ेंः iQOO Neo 8 स्मार्टफोन बाजार में जल्द देने वाला है दस्तक! फीचर्स हुए लीक
Vivo V27 5G के बेसिक स्पेसिफिकेशन
वीवो वी27 5जी में 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट और फुल एचडी प्लस (2400×1080 पिक्सल) रेजोल्यूशन वाला 6.78-इंच का कर्व्ड ऐमोलेड डिस्प्ले देखने को मिलता है। डिस्प्ले पैनल एचडीआर 10+ सर्टिफाइड है और फ्रंट कैमरे को एक सेंटर पंच होल नॉच के अंदर फिट किया गया है। फोन मीडियाटेक डायमेंसिटी 7200 प्रोसेसर से लैस है और यह 12GB तक LPDDR5 रैम और 256GB तक UFS 3.1 स्टोरेज के साथ आता है। हैंडसेट एंड्रॉइड 13 पर बेस्ड फनटच ओएस 13 के साथ प्री-लोडेड है।
कैमरा और बैटरी
फोटोग्राफी के लिए कंपनी की ओर से इसमें तीन कैमरे दिए गए हैं। जिसमें OIS सपोर्ट के साथ 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 8 मेगापिक्सेल का अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस और एक 2 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर शामिल है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए फोन में 50 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन को पावर देने के लिए 66W फ्लैशचार्ज फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4600 एमएएच बैटरी पैक दी गई है। यह टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट को सपोर्ट करता है।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.