Saturday, 16 November, 2024

---विज्ञापन---

Vivo T2 5G गूगल कंसोल पर आया नजर, 8GB रैम के साथ जल्द हो सकता है लॉन्च

Vivo T2 5G: चीनी स्मार्टफोन ब्रांड वीवो अपने टी सीरीज में वीवो टी1 प्रो, वीवो टी1 5जी और वीवो टी1 4जी मॉडल के बाद अब एक नया फोन जोड़ने की तैयारी में है। MySmartPrice द्वारा स्पॉट की गई Google Play कंसोल लिस्टिंग पर वीवो टी2 5जी दिखाई दिया है। लिस्टिंग लॉन्च से पहले फोन के […]

Vivo T2 5G, Vivo 5G SmartPhone, Vivo T2 5G price in india, Vivo T2 5G launch date in india, Vivo T2 5G specifications
Vivo T2 5G गूगल कंसोल पर आया नजर, 8GB रैम के साथ जल्द हो सकता है लॉन्च

Vivo T2 5G: चीनी स्मार्टफोन ब्रांड वीवो अपने टी सीरीज में वीवो टी1 प्रो, वीवो टी1 5जी और वीवो टी1 4जी मॉडल के बाद अब एक नया फोन जोड़ने की तैयारी में है। MySmartPrice द्वारा स्पॉट की गई Google Play कंसोल लिस्टिंग पर वीवो टी2 5जी दिखाई दिया है। लिस्टिंग लॉन्च से पहले फोन के बारे में कुछ स्पेसिफिकेशन्स सहित अन्य जानकारियां देती है। हालांकि, कंपनी ने आधिकारिक तौर पर इस फोन के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है, लेकिन उम्मीद है कि वीवो अपने इस फोन को जल्द लॉन्च कर सकती है।

Google Play कंसोल लिस्टिंग से पता चलता है कि Vivo T2 5G का मॉडल नंबर V2222 होगा। लिस्टिंग में एक रेंडर भी है लेकिन यह बताना मुश्किल है कि यह फोन का है या सिर्फ प्लेसहोल्डर का। इसमें एक वाटरड्रॉप नॉच और पतले बेजेल्स दिखाई देते हैं। आइये विस्तार से जानते हैं वीवो के इस अपकमिंग स्मार्टफोन के संभावित स्पेसिफिकेशन्स के बारे में…

ये भी पढ़ें: वेलेंटाइन डे से पहले वीआई का ग्राहकों को तोहफा, इतने के रिचार्ज पर मिलेगा 5GB एक्स्ट्रा डेटा

Vivo T2 5G के स्पेसिफिकेशन्स

गूगल प्ले कंसोल लिस्टिंग से पता चलता है कि वीवो टी2 5जी क्वालकॉम SM6375 SoC के साथ आएगा, जो कि क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 695 SoC है। यह Vivo T1 5G में मिलता है। कंपनी ने वीवो टी1 5जी को मार्केट में पिछले साल लॉन्च हुआ था। चिपसेट की क्लॉक स्पीड 2.2GHz होगी और इसमें Adreno 619 GPU होगा। फोन में 8GB रैम होगी, जिसे 128GB इंटरनल स्टोरेज के साथ जोड़ा जा सकता है।

ये भी पढ़ें: iQOO Neo 7 भारत में इस दिन होगा लॉन्च, स्पेसिफिकेशन्स, कीमत लीक

फोन के एंड्रॉइड 13 ओएस को बॉक्स से बाहर करने की संभावना है। इसके साथ ही इस फोन में 1080×2400 पिक्सल रिजॉल्यूशन वाला FHD+ डिस्प्ले मिलेगा। अब देखना होगा कि कंपनी अपने इस फोन को कब लॉन्च करती है।

अभी पढ़ें – टेक – ऑटो से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

First published on: Feb 12, 2023 01:11 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.