TVS Raider 125: टीवीएस बाइक्स की 125 सीसी इंजन सेगमेंट में काफी डिमांड है। यही वजह है कि कंपनी की TVS Raider 125 ने बीते मई माह मे रिकॉर्ड बिक्री की है। जानकारी के अनुसाार मई 2023 में इसकी कुल 34096 यूनिट्स की बिक्री हुई। जबकि मई 2022 में यह आंकड़ा महज 344 का था।
नेविगेशन कॉल और मैसेज अलर्ट जैसे एडवांस फीचर्स
TVS Raider 125 की बिक्री में रिकॉर्ड बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है। यह धाकड़ बाइक लगभग 67 kmpl की हाई माइलेज देती है। बाइक में वॉयस कमांड, नेविगेशन, कॉल और मैसेज अलर्ट, इमेज ट्रांसफर जैसे फीचर्स मिलते हैं। बाइक में 10 लीटर का बड़ा फ्यूल टैंक दिया गया है।
फ्रंट में डिस्क ब्रेक और रियर में ड्रम ब्रेक है
यह जानदार बाइक सड़क पर 100 km/h की टॉप स्पीड देती है। TVS Raider 125 में 17 इंच के अलॉय व्हील दिए गए हैं। इस धांसू बाइक में सेफ्टी के लिए फ्रंट में डिस्क ब्रेक और रियर में ड्रम ब्रेक है। TVS Raider 125 शुरुआती कीमत 86803 हजार एक्स शोरुम पर बाजार में उपलब्ध है।
यह भी पढ़ें : अपनी बाइक में इस पार्ट का रखें ख्याल, वरना खड़े-खड़े ही बाइक हो जाएगी कबाड़, जानें बचाव के तरीके
बाइक का इंजन 11.4 bhp की पावर देता है
इसमें पावर और ईको दो राइडिंग मोड हैं। यह हाई परफॉमेंस स्टाइलिश बाइक है। बाइक में 5 इंच का टीएफटी कंसोल और ट्यूबलेस टायर मिलते हैं। बाइक का इंजन 11.4 bhp की पावर क्षमता रखता है जो 11.2 nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है।
यह भी पढ़ें : जानें नई royal enfield classic में मिलेगा कितने सीसी का इंजन, कब हो रही लॉन्च?
TVS Raider 125 में सिंगल पीस सीट
TVS Raider 125 में सिंगल पीस सीट मिलती है। इसमें तीन ट्रिपमीटर, एक ओडोमीटर, क्लॉक, फ्यूल गेज है। इसमें टॉप स्पीड/एवरेज स्पीड रिकॉर्डर भी दिया गया है। इसमें LED हेडलाइट और डीआरएल हैं। इसमें 5 स्पीड गिरयरबॉक्स दिया गया है। बाजार में यह बाइक Honda SP125 और Bajaj Pulsar NS125 को टक्कर देती है।
अभी पढ़ें – टेक – ऑटो से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें