Monday, 16 December, 2024

---विज्ञापन---

पैरों में मसाज और धाकड़ सेफ्टी फीचर्स के साथ लॉन्च हुआ Toyota Vellfire का अपडेट वर्जन, जानें कीमत

Toyota Vellfire: टोयोटा अपनी एसयूवी कारों में लग्जरी के साथ शानदार फीचर्स देने के लिए जाना जाता है। इसी कड़ी में ग्लोबल मार्केट में कंपनी ने अपनी धांसू 7-सीटर MPV कार Toyota Vellfire को नया वर्जन लॉन्च किया है। इस धाकड़ कार में 2.4-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन और 2.5-लीटर पेट्रोल हाइब्रिड पावरट्रेन का ऑप्शन मिलेगा। […]

Toyota Vellfire price, Toyota Vellfire mileage, auto news, suv cars
Toyota Vellfire price, Toyota Vellfire mileage, auto news, suv cars

Toyota Vellfire: टोयोटा अपनी एसयूवी कारों में लग्जरी के साथ शानदार फीचर्स देने के लिए जाना जाता है। इसी कड़ी में ग्लोबल मार्केट में कंपनी ने अपनी धांसू 7-सीटर MPV कार Toyota Vellfire को नया वर्जन लॉन्च किया है। इस धाकड़ कार में 2.4-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन और 2.5-लीटर पेट्रोल हाइब्रिड पावरट्रेन का ऑप्शन मिलेगा।

यह कार LM प्लेटफॉर्म पर बेस्ड है

यह कार LM प्लेटफॉर्म पर बेस्ड है, जो पावरट्रेन के नए सेट के साथ-साथ एडवांस टेक्नोलॉजी के साथ पेश की गई है। फिलहाल इंडियन बाजार में इस कार की शुरुआती कीमत 96.55 लाख रुपये एक्स शोरूम है। Toyota Vellfire में ADAS, एयरबैग, जैसे सेफ्टी फीचर्स मिलेंगे। कार में पैरों में मसाज का फीचर दिया गया है। इसके अलावा सीट्स को अपनी जरूरत के अनुसार एडजस्ट करने के अलावा कई एडवांस सुविधाएं मिलेंगी।

Toyota Vellfire price, Toyota Vellfire  mileage, auto news, suv cars

फाइल फोटो

टोयोटा की न्यू जेनरेशन कार है

यह जापानी कार निर्माता कंपनी टोयोटा की न्यू जेनरेशन कार है। इसमें शॉर्प लुक के साथ अट्रैक्टिव कलर ऑफर किए जाएंगे। फिलहाल कंपनी इसे इंडिया में कब पेश करेगी इस बारे में कोई जानकारी शेयर नहीं की है। बता दें इंडिया में मई 2023 में Toyota की 19379 यूनिट्स की सेल हुई है। जिसमें Toyota Vellfire की कुल 5 यूनिट्स बेची गई हैं।

Toyota Vellfire 260 hp की पावर जेनरेट करेगी

नई वेलफायर 260 hp की पावर जेनरेट करेगी। इसमें 8-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स या इलेक्ट्रिक कंटीन्यूअस वैरिएबल ट्रांसमिशन यूनिट ऑफर किया गया है। Toyota Vellfire में टू-व्हील ड्राइव और फोर-व्हील ड्राइव सिस्टम दोनों पेश किए गए हैं।

नई कार में अग्रेसिव फ्रंट बंपर और ग्रिल पर वर्टिकल स्लैट्स

नई कार में अग्रेसिव फ्रंट बंपर और ग्रिल पर वर्टिकल स्लैट्स दिए गए हैं। इसके इंटीरियर में टोयोटा ने फ्रंट और सेकेंड लाइन की सीटों के साथ-साथ सेकेंड लाइन और थर्ड लाइन की सीटों के बीच 5 मिमी और 10 मिमी अधिक जगह दी है। इसमें मल्टी-ऑपरेशनल टच पैनल, हीटेड लेग-आर्मरेस्ट सुपर-लॉन्ग ओवरहेड कंसोल मिलेगा।

 

First published on: Jun 21, 2023 08:13 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.