Tecno Pop 7 Pro: स्मार्टफोन निर्माता कंपनी टेक्नो ने भारत में अपना एंट्री लेवल फोन टेक्नो पॉप 7 प्रो को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इस स्मार्टफोन को दो कलर ऑप्शन- एंडलेस ब्लैक और उयूनी ब्लू में पेश किया है। ग्राहक इस फोन को ई कॉमर्स वेबसाइट अमेजन से खरीद सकते हैं। चलिए टेक्नो के इस नए फोन के बारे में जानते हैं सबकुछ…
Tecno Pop 7 Pro के स्पेसिफिकेशन्स
टेक्नो पॉप 7 प्रो में 6.56 इंच का एचडी+ आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले दिया गया है। स्क्रिन 480 निट्स की पीक ब्राइटनेस, 20:9 आस्पेक्ट रेश्यो और 120Hz के टच सैंपलिंग रेट के साथ आता है। टेक्नो का लेटेस्ट बजट स्मार्टफोन एंड्रॉइड 12 (गो एडिशन) पर बेस्ड HiOS 11.0 पर काम करता है।
ये भी पढ़ेंः वनप्लस लॉन्च करने वाला है OnePlus Ace 2 का नया वर्जन, मिलेगी 100W की चार्जिंग सपोर्ट
टेक्नो का यह स्मार्टफोन मीडियाटेक हीलियो A22 SoC द्वारा संचालित है जिसमें 3GB तक रैम है। पॉप 7 प्रो में 64GB स्टोरेज भी है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट के जरिए बढ़ाया जा सकता है। इसके अतिरिक्त, परफॉर्मेंस को बेहतर बनाने के लिए 3 जीबी तक अप्रयुक्त स्टोरेज को वर्चुअल रैम के रूप में उपयोग किया जा सकता है।
Tecno Pop 7 Pro कैमरा और बैटरी
कैमरे की बात की जाए तो टेक्नो पॉप 7 प्रो में 12 मेगाफिक्सल प्राइमरी सेंसर और सेकेंडरी AI लेंस के साथ डुअल-रियर कैमरा सेटअप मिलता है। वहीं, फोन के फ्रंट में 5 मेगाफिक्सल का सेल्फी कैमरा मिलता है। टेक्नो पॉप 7 प्रो में 10W चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000 एमएएच की बैटरी मिलती है।
ये भी पढ़ेंः 2000 रुपये से कम में ले जाइए ये धाकड़ Vivo Phone, कंपनी दे रही बंपर छूट
हैंडसेट में कनेक्टिविटी फीचर्स के तौर पर 4जी, ब्लूटूथ, वाई-फाई, एक 3.5 एमएम ऑडियो जैक, एक यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, जीपीएस सहित अन्य ऑप्शन दिए गए हैं। Tecno का नया किफायती स्मार्टफोन फेस अनलॉक को सपोर्ट करता है और स्प्लैश रेजिस्टेंस के लिए IPX2 रेटिंग के साथ आता है।
ये भी पढ़ेंः टेक्नो के धाकड़ गेमिंग फोन पर बंपर छूट, मात्र 499 रुपये में ले जाएं घर
टेक्नो पॉप 7 प्रो की भारत में कीमत (Tecno Pop 7 Pro price in india)
कीमत की बात करें तो भारत में Tecno Pop 7 Pro की कीमत 2GB/64GB मॉडल के लिए 6,799 रुपये रखी गई है, जबकि 3GB/64GB वेरिएंट की कीमत 7,299 रुपये है। ग्राहक टेक्नो पॉप 7 प्रो को 22 फरवरी से अमेजनसे खरीद सकते हैं।