Tecno Phone: स्मार्टफोन निर्माता कंपनी टेक्नो भारत में अपना नया फोन लॉन्च करने वाला है। जिसका नाम Tecno POP 7 Pro है। कंपनी ने आधिकारिक तौर पर इस फोन के लॉन्चिंग डेट का खुलासा कर दिया है। टेक्नो ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर जानकारी देते हुए बताया है कि टेक्नो पॉप 7 प्रो को भारतीय में कल यानी 16 फरवरी को लॉन्च किया जाएगा।
कंपनी ने अपने इस स्मार्टफोन को पहले ही अफ्रीका में लॉन्च कर चुकी है। ऐसे में माना जा रहा है कि Tecno POP 7 Pro के स्पेसिफिकेशन्स अफ्रीकी वेरिएंट के समान होगा। आइये इस फोन के स्पेसिफिकेशन्स, फीचर्स और कीमत के बारे में जानते हैं…
Explore possibilities, unlock new doors of opportunities, and achieve more with the multitasker TECNO POP 7 Pro
Launching in just 2 days.
Stay Tuned!#TECNO #TECNOSmartphones #TECNOPOP7Pro pic.twitter.com/JmvB5GaHfR
— TECNO Mobile India (@TecnoMobileInd) February 14, 2023
Tecno POP 7 Pro Phone के स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स
टेक्नो पॉप 7 प्रो में एचडी+ रेजॉलूशन और 60Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.56 इंच का डिस्प्ले मिलता है। डिस्प्ले वॉटरड्रॉप नॉच डिजाइन वाला है। टेक्नो का यह स्मार्टफोन दो वेरिएंट- 3जीबी+64जीबी और 4जीबी+64जीबी में आता है। प्रोसेसर के तौर पर इस फोन में मीडियाटेक हीलियो A22 चिपसेट मिलती है।
ये भी पढ़ें: Moto E13 की पहली सेल पर बंपर ऑफर, 5000mAh बैटरी से लैस इस फोन को Flipkart से जल्द खरीदें
Tecno POP 7 Pro के कैमरा और बैटरी
कैमरे की बात जाए तो फोटोग्राफी के लिए इस फोन में एलईडी फ्लैश के साथ दो कैमरे दिए गए हैं। जिसमें 13MP के मेन कैमरा के साथ एक QVGA डेप्थ सेंसर शामिल है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 5000mAh की बैटरी दी गई है। जो 10 वॉट की चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
ये भी पढ़ें: 240W चार्जर वाला फोन लॉन्च करने के बाद रियलमी इस धाकड़ स्मार्टफोन पर कर रहा काम, Oppo, Vivo सब की होगी छुट्टी
सिक्योरिटी के लिहाज टेक्नो के इस फोन में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। हैंडसेट एंड्रॉयड 12 पर बेस्ड HiOS 12 पर काम करता है। अब देखना होगा कि इसके भारतीय वेरिएंट में क्या-क्या देखने को मिलता है। इसके अलावा कंपनी ने अभी तक ये जानकारी नहीं दी है कि भारत में इस फोन को किस प्राइस पर लॉन्च किया जाएगा।
अभी पढ़ें – टेक – ऑटो से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें