Saturday, 16 November, 2024

---विज्ञापन---

Smartphones: TCL ने लॉन्च किया तीन धांसू फोन, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन्स

Smartphones: मोबाइल फोन निर्माता कंपनी TCL ने नए साल में TCL 40 सीरीज को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इस सीरीज में तीन मॉडल पेश किए हैं। जिसमें TCL 40 R 5G, TCL 40 SE और TCL 408 शामिल हैं। इन स्मार्टफोन्स में एक फोन 5G कनेक्टिविटी के साथ आता है और बाकी दो […]

TCL Smartphones
TCL Smartphones

Smartphones: मोबाइल फोन निर्माता कंपनी TCL ने नए साल में TCL 40 सीरीज को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इस सीरीज में तीन मॉडल पेश किए हैं। जिसमें TCL 40 R 5G, TCL 40 SE और TCL 408 शामिल हैं। इन स्मार्टफोन्स में एक फोन 5G कनेक्टिविटी के साथ आता है और बाकी दो फोन 4जी कनेक्टिविटी के साथ पेश किए गए हैं। आईये एक-एक करके इन तीनों फोन्स के स्पेसिफिकेशन्स फीचर्स और कीमत के बारे में…

TCL 40 R 5G के स्पेसिफिकेशन्स और कीमत (Tcl Smartphones price and specifications)

कंपनी ने TCL 40 R 5G को 6.6 इंच के डिस्प्ले के साथ उतारा है। इसके साथ ही इसमें MediaTek Dimensity 700 SoC प्रोसेसर दिया गया है। कनेक्टिविटी फीचर्स की बात करें तो यह स्मार्टफोन 5G और 3.5mm हेडफोन जैक कनेक्टिविटी के साथ आता है। फोटोग्राफी के लिए इस फोन में 50MP का रियर कैमरा दिया गया है।

ये भी पढ़ें: अनुमान गलत! महज इतने रुपये में लॉन्च हुआ Redmi Note 12 5G Series, जानें पूरा डिटेल्स

कीमत की बात करें तो कंपनी ने अपने इस दमदार 5G स्मार्टफोन को 219 डॉलर (लगभग 18 हजार रुपये) में पेश किया है। यानी आपको कम कीमत में एक अच्छा 5जी स्मार्टफोन मिलने वाला है।

TCL 40 SE और TCL 408 स्पेसिफिकेशन्स और कीमत

टीसीएल ने TCL 40 R 5G की तरह इन दोनों फोन्स में भी 50 मेगापिक्सल कैमरा के साथ लॉन्च किया है। हालांकि, कुछ फीचर्स TCL 40 SE और TCL 408 में MediaTek Helio G37 चिपसेट मिलता है। TCL 40 SE में 6.75 इंच का डिस्प्ले दिया गया है। इन दोनों ही स्मार्टफोन्स में 90Hz रिफ्रेश रेट देखने को मिलता है। इसके अलावा TCL 40 SE में 6 जीबी रैम और 128 जीबी की स्टोरेज दी गई है। सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए इस फोन में 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। यह 5010mAh बैटरी से लैस है। इसके साथ में 18W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है। जिसके जरिए फोन को काफी कम समय में फुल चार्ज किया जा सकता है।

और पढ़िए –सस्ते में खरीदें iPhone 12, मिल रहा बंपर डिस्काउंट

कीमत की बात करें तो कंपनी ने TCL 40 SE को 169 डॉलर (लगभग 14 हजार रुपये) में पेश किया है। वहीं, TCL 408 की कीमत 129 डॉलर (लगभग 10,500 रुपये) है।

आपको बता दें कि इन तीनों फोन्स को अभी यूरोप और एशिया की कुछ मार्केट्स में लॉन्च किया गया है। कंपनी ने भारत में इसकी लॉन्चिंग के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है। अब देखना होगा कि ये फोन्स भारत में कब लॉन्च होती है।

अभी पढ़ें – टेक – ऑटो से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

First published on: Jan 05, 2023 05:26 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.