Tata Punch EV: टाटा मोटर्स इंडियन मार्केट में अपनी कारों को लेकर किफायती बजट में कुछ ज्यादा देने के लिए जाना जाता है। इसी कड़ी में टाटा ने अपनी धुआंधार बिक रही कॉम्पैक्ट एसयूवी Tata Punch का EV वर्जन तैयार कर लिया है।
फिलहाल इसकी सड़कों हो रही टेस्टिंग
जल्द ही Tata Punch EV बाजार में लॉन्च कर दी जाएगी। फिलहाल इसकी सड़कों पर टेस्टिंग हो रही है। कई बार इसकी टेस्टिंग करते हुए की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई हैं। पंच टाटा मोटर्स की सबसे अधिक बिकने वाली एसयूवी में से एक है।
ये भी पढ़ें- आ गया नया स्कूटर Honda Dio H-SMART, कीमत भी ज्यादा नहीं! अब हीरो और बजाज का क्या होगा?
नई कार में मिलेंगे दो बैटरी पैक का ऑप्शन
Tata Punch EV में 7 इंच का टच स्क्रीन और ऑटो एसी का फीचर मिलेगा। इसमें दो बैटरी पैक मिलने का अनुमान है। जो एक बार फुल चार्ज होने पर करीब 300 और 350 km तक की रेंज देगा। पंच इलेक्ट्रिक में या रोटरी डायल और इलेक्ट्रिोनिक पार्किंग ब्रेक मिलेगा।
12 लाख होगी शुरुआती कीमत
फिलहाल कंपनी ने इस जानदार कार की लॉन्च डेट और कीमत के बारे में कोई जानकारी शेयर नहीं की है। अनुमान है कि Tata Punch EV की शुरुआती कीमत 12 लाख रुपये एक्स शोरूम रखी जा सकती है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार दिसंबर 2023 तक इसे पेश किया जा सकता है।
मैनुअल और ऑटोमेटिक दोनों ट्रांसमिशन का ऑप्शन
Tata Punch EV में चारों व्हील में डिस्क ब्रेक मिलेंगे। इसमें मैनुअल और ऑटोमेटिक दोनों ट्रांसमिशन का ऑप्शन मिलेगा। इसे पूरी तरह इलेक्ट्रिक प्लेटफार्म पर तैयार किया गया है।
20.09 kmpl माइलेज देती है
पेट्रोल टाटा पंच में 1199 cc का इंजन मिलता है। यह पेट्रोल इंजन 86.63 Bhp की पावर जेनरेट करता है। इसमें मैनुअल और ऑटोमेटिक दोनों ट्रांसमिशन मिलते हैं। कार 20.09 kmpl तक की माइलेज देती है।