Monday, 23 December, 2024

---विज्ञापन---

Smart Watch Under 1500: बजट है कम? ये हैं किफायती और बेस्ट स्मार्टवॉच, देखें लिस्ट

Smart Watch Under 1500: आजकल मार्केट में तमाम तरह के स्मार्टवॉच उपलब्ध हैं, जो अलग-अलग फीचर्स और कीमत के साथ उपलब्ध हैं। ऐसे में स्मार्टवॉच को खरीदना काफी कंफ्यूजिंग हो जाता है। बजट के साथ फीचर्स और स्टाइल पर गौर करना बेहद जरूरी है। इसलिए आज हम आपके लिए कुछ स्मार्टवॉच लेकर आए हैं जो […]

best smartwatch under 1500 in india 2023, smart watch under 1,500 with bluetooth calling, smart watch under 1200, best smart watch under 1500 2023, best smartwatch under 1500 in india, best smartwatch under 1500 in india 2023 smart watch under 1000, smart watch under 1500

Smart Watch Under 1500: आजकल मार्केट में तमाम तरह के स्मार्टवॉच उपलब्ध हैं, जो अलग-अलग फीचर्स और कीमत के साथ उपलब्ध हैं। ऐसे में स्मार्टवॉच को खरीदना काफी कंफ्यूजिंग हो जाता है। बजट के साथ फीचर्स और स्टाइल पर गौर करना बेहद जरूरी है। इसलिए आज हम आपके लिए कुछ स्मार्टवॉच लेकर आए हैं जो 1500 रुपये से कम कीमत (Smart Watch Under 1500 in India) में आती है।

Ambrane Wise-roam Smartwatch

एम्ब्रेन वाइस-रोम एक किफायती स्मार्टवॉच है जिसकी कीमत 1500 रुपये से कम है। इसमें 1.28 इंच का Full HD डिस्प्ले है। इस वॉच में ब्लूटूथ कॉलिंग फीचर के अलावा कई हेल्थ ट्रैकिंग फीचर्स हैं। लुक में बेहद ही स्टाइलिश और दाम में किफायती इस वॉच की कीमत 1,299 रुपये है।

boAt Storm Call Smartwatch 

boAt स्टॉर्म कॉल स्मार्टवॉच 1500 रुपये से कम कीमत में आती है। इसमें 1.69 इंच का HD डिस्प्ले है, जो 550 nits की ब्राइटनेस के साथ है। ऐसे में वॉच की विजिबिलिटी आउटडोर में बहुत बढ़ जाती है। कीमत की बात करें तो आप इसे 1,399 रुपये में खरीद सकते हैं। ये ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध है।

ये भी पढ़ेंः Realme C55 को सिर्फ 549 रुपये में खरीदने का मौका! बस करना होगा ये ऑफर अप्लाई! 

Noise Icon 2 Smartwatch 

नॉइस आइकॉन 2 स्मार्टवॉच में 1.8 इंच का डिस्प्ले है, जो Bluetooth Calling समेत कई अन्य फीचर के साथ आती है। इसमें आपको AI वॉयस असिस्टेंट का भी सपोर्ट मिलता है। 60 स्पोर्ट्स मोड के साथ आने वाली ये वॉच 1,499 रुपये में मिलती है।

Fire-Boltt Talk Smartwatch 

फायर-बोल्ट टॉक स्मार्टवॉच की कीमत भी 1,499 रुपये है। इसमें Bluetooth Calling के अलावा 360 हेल्थ ट्रैकिंग फीचर्स हैं। ये वॉच 1.28 इंच के 3D डिस्प्ले के साथ आती है। इसमें स्पोर्ट और अन्य फीचर्स भी दिए गए हैं।

ये भी पढ़ेंः गैजेट्स से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

First published on: Jun 11, 2023 01:51 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.