Samsung Galaxy Z Flip 5 Release Date: सैमसंग अपने आगामी फोन गैलेक्सी जेड फ्लिप 5 को एक बड़े अपग्रेड के साथ लाने के लिए तैयार है। आगामी फोन में एक बड़ा कवर डिस्प्ले है जो पिछले मॉडल की तुलना में काफी बड़ा होगा। कंपनी की ओर से अपने पिछले मॉडल में छोटी स्क्रीन दी गई थी।
हालांकि, इसका अगला मॉडल गैलेक्सी जेड फ्लिप 5 बड़े डिस्प्ले के साथ होगा। इसके बाहरी डिस्प्ले को Google एप्लिकेशन के साथ अनुकूलित किया गया है, जो यूजर को नोटिफिकेशन्स देखने की अनुमति देगा। विजेट जोड़ने और सेल्फी लेने के लिए भी फोन का बाहरी डिस्प्ले सपोर्ट करेगा।
ये भी पढ़ेंः boAt Nirvana 525 ANC: दुनिया का पहला Dolby Audio वाला नेकबैंड लॉन्च, जानिए कीमत और फीचर्स
Samsung Galaxy Z Flip 5 Display
सैमसंग गैलेक्सी जेड फ्लिप 5 में पिछले मॉडल की तुलना से बड़ा डिस्प्ले मिलेगा। इसका बाहरी डिस्प्ले 3.4 इंच का होगा। जबकि, पिछले मॉडल गैलेक्सी जेड फ्लिप 4 में 1.9 इंच का पैनल डिस्प्ले मिलेगा। हालांकि, लेटेस्ट मोटोरोला रेजर 40 अल्ट्रा की तुलना में गैलेक्सी जेड फ्लिप 5 का बाहरी डिस्प्ले छोटा होगा।
Samsung Galaxy Z Flip 5 Specs (Expectation)
सैमसंग गैलेक्सी जेड फ्लिप 5 में 6.7 इंच FHD+ AMOLED का मुख्य डिस्प्ले है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आ सकता है। ये फोन प्रबल स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 प्रोसेसर के साथ आ सकता है। इस फोन डुअल कैमरा सेटअप के साथ आ सकता है, जिसमें 12MP का मुख्य सेंसर मिल सकता है। उम्मीद है कि सैमसंग के अनपैक्ड इवेंट में कई सारे प्रोडक्ट्स लॉन्च हो सकते हैं।
ये भी पढ़ेंः गैजेट्स से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें