Samsung Galaxy S21 FE Snapdragon 888 variant: सैमसंग ने आज यानी 7 जुलाई को भारत में अपने गैलेक्सी एस 21 एफई मॉडल का स्नैपड्रैगन 888 वेरिएंट को लॉन्च कर दिया है। लॉन्च के साथ ही यह स्मार्टफोन बिक्री के लिए भी उपलब्ध हो गया है। नीचे इसकी कीमत के साथ ही स्पेसिफिकेशन्स की पूरी जानकारी है।
Samsung Galaxy S21 FE Snapdragon 888 variant की क्या है कीमत?
कंपनी ने भारत में Galaxy S21 FE के स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर वेरिएंट की कीमत 49,999 रुपये रखी है। यह लॉन्च के साथ ही देशभर में बिक्री के लिए उपलब्ध हो गया है।
Samsung Galaxy S21 FE स्पेसिफिकेशन्स
आपको बता दें कि, दक्षिण कोरियाई कंपनी ने इससे पहले Galaxy S21 FE को Exynos प्रोसेसर के साथ पेश किया था, जिसे अब क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर चिप के साथ लॉन्च किया गया है। हालांकि, ब्रांड ने इस फोन के अन्य स्पेसिकेशन्स समान रखा है। जो इस प्रकार है:
सैमसंग के इस स्मार्टफोन में 6.4 इंच का AMOLED डिस्प्ले है जो फुल HD+ रिजॉल्यूशन, 120Hz रिफ्रेश रेट, गोरिल्ला ग्लास विक्टस प्रोटेक्शन के साथ आता है। हुड के नीचे, इसमें 4,500mAh की बैटरी पैक है, जो 25W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
यह भी पढ़ेंः भारत में लॉन्च हुआ 108MP कैमरा वाला Tecno का धाकड़ फोन, जानें कीमत
कैमरे के मोर्चे पर, सैमसंग गैलेक्सी एस 21 FE में फोटोग्राफी के लिए ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें 12 मेगापिक्सल के प्राइमरी सेंसर के साथ एक 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और एक 8 मेगापिक्सल का टेलीफोटो कैमरा शामिल है। सेल्फी के लिए इसमें 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है।
कनेक्टिविटी के लिए गैलेक्सी एस 21 FE में ब्लूटूथ 5.0, एनएफसी, आईपी68 जल और धूल प्रतिरोध, वायरलेस और रिवर्स चार्जिंग जैसे अन्य ऑप्शन दिए हैं। डिवाइस की मोटाई 7.9mm और वजन 1777 ग्राम है।