Sunday, 8 September, 2024

---विज्ञापन---

120Hz AMOLED डिस्प्ले, 6000mAh बैटरी के साथ Samsung Galaxy M34 5G भारत में लॉन्च, जानें कीमत

Samsung Galaxy M34 5G Launch Price In India: सैमसंग ने अपने नए 5G स्मार्टफोन गैलेक्सी M34 5G को लॉन्च कर दिया है। यह एक लोअर-मिड-रेंज स्मार्टफोन है और इसे गैलेक्सी M33 5G के सक्सेसर के तौर पर पेश किया गया है। इसमें  AMOLED डिस्प्ले, 6000 mAh की पावरफुल बैटरी, Exynos 1280 SoC प्रोसेसर और बहुत […]

Samsung Galaxy M34 5G

Samsung Galaxy M34 5G Launch Price In India: सैमसंग ने अपने नए 5G स्मार्टफोन गैलेक्सी M34 5G को लॉन्च कर दिया है। यह एक लोअर-मिड-रेंज स्मार्टफोन है और इसे गैलेक्सी M33 5G के सक्सेसर के तौर पर पेश किया गया है। इसमें  AMOLED डिस्प्ले, 6000 mAh की पावरफुल बैटरी, Exynos 1280 SoC प्रोसेसर और बहुत कुछ है। चलिए गैलेक्सी M34 5G के बारे में विस्तार से जानते हैं…

Samsung Galaxy M34 5G: स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स

सैमसंग गैलेक्सी M34 5G में 6.5-इंच का AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, जो फुल HD+ रेजोल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट, कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन के साथ आता है। बेहतर परफॉर्मेंस के लिए गैलेक्सी M34 5G Exynos 1280 SoC प्रोसेसर है, जिसे 8 जीबी तक रैम और 128 जीबी तक की इंटरनल स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है।

कैमरे की बात करें तो इसमें फोटोग्राफी के लिए ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें OIS सपोर्ट के साथ 50-मेगापिक्सल का इमेज सेंसर, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड कैमरा और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ या मैक्रो सेंसर शामिल है। सेल्फी के लिए फोन में सामने की ओर 12 मेगापिक्सल का फ्रंट-फेसिंग कैमरा है।

यह भी पढ़ेंः भारत में लॉन्च हुआ 108MP कैमरा वाला Tecno का धाकड़ फोन, जानें कीमत

डिवाइस 6000mAh की बड़ी बैटरी और पैक से लैस है, जो 25W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है। यह आउट ऑफ द बॉक्स एंड्रॉयड 13 पर आधारित OneUI कस्टम स्किन पर चलता है। इसके अतिरिक्त, कंपनी गैलेक्सी एम 34 5जी को चार साल के ओएस अपडेट और पांच साल के सुरक्षा अपडेट देगी।

Samsung Galaxy M34 5G: कीमत और उपलब्धता

सैमसंग ने अपने गैलेक्सी एम 34 5जी को दो वेरिएंट: 6GB + 128GB और 8GB रैम + 128GB में आता है। दोनों वेरिएंट की कीमत क्रमशः 17,999 रुपये और 18,999 रुपये है। यह प्रिज्म सिल्वर, मिडनाइट ब्लू और वॉटरफॉल ब्लू कलर ऑप्शन में आता है।

यह भी पढ़ेंः Samsung ने चुपके से लॉन्च किया ये धांसू 5G फोन, स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर है लैस

डिवाइस के लिए प्री-बुकिंग आज यानी 7 जुलाई से शुरू हो रही है और इसकी बिक्री 15 जुलाई से शुरू होने वाले प्राइम डे इवेंट के दौरान शुरू होगी। ग्राहक इस फोन को Amazon.in और Samsung के आधिकारिक वेबसाइट से खरीद सकेंगे।

गैलेक्सी M34 5G की शुरुआती कीमतें 6GB रैम वेरिएंट के लिए 16,999 रुपये और 8GB रैम वेरिएंट के लिए 18,999 रुपये होगी।

First published on: Jul 07, 2023 04:18 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.