Samsung Galaxy M34 5G Launch Date in India: भारतीय स्मार्टफोन की दुनिया में सैमसंग का नया 5जी फोन आने की तैयारी में है। सैमसंग अपने गैलेक्सी एम सीरीज के तहत नया स्मार्टफोन भारत में लॉन्च करने वाला है, जिसका नाम सैमसंग गैलेक्सी एम34 5जी है। हाल ही में सैमसंग के इस नए हैंडसेट के कुछ फीचर्स का खुलासा हुआ है।
लीक से पता चला है कि फोन में 50 मेगापिक्सल कैमरे के साथ ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन (OIS) होगा। इसके अलावा बड़ी बैटरी और कई शानदार फीचर्स होंगे। आइए सैमसंग गैलेक्सी एम34 5जी की लॉन्च डेट और खासियत के बारे में जानते हैं।
Samsung Galaxy M34 5G Release Date in India
सैमसंग गैलेक्सी एम34 5जी को लेकर लॉन्च से पहले ही कई जानकारी सामने आ चुकी है। बताया जा रहा है कि सैमसंग गैलेक्सी एम34 5जी फोन 7 जुलाई 2023 को भारत में लॉन्च होगा। बिक्री के लिए फोन को सैमसंग की आधिकारिक वेबसाइट के अलावा अमेजन इंडिया पर उपलब्ध किया जाएगा।
ये अभी पढ़ें- Motorola Edge 40 की जल्द शुरू होगी बिक्री, जानें कीमत और खासियत
Samsung Galaxy M34 5G Specifications
लॉन्च से पहले ही सैमसंग ने गैलेक्सी एम34 5जी को लेकर दावा किया है कि ये फोन फोटोग्राफी के अनुभव को नई एक्सपीरेंस के साथ आएगा। इस फोन में मॉन्स्टर शॉट 2.0 का फीचर दिया जाएगा। बैक कैमरे के साथ एआई इंजन का सपोर्ट मिलेगा, जो एक ही शॉट में 4 वीडियो और 4 फोटो को खींचने की अनुमति देगा।
बात करें अन्य खासियत की इसमें 120Hz सुपर AMOLED स्क्रीन होगी। फोन में 6,000mAh की बैटरी मिलेगी, जो फुल चार्जिंग पर दो दिनों तक काम करेगी। ये फोन मीडियाटेक डाइमेंशन 1080 SoC संचिलित होगा। कैमरे की बात करें तो फोन में 8 मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर और 5 मेगापिक्सल का तीसरा कैमरा हो सकता है। इसमें 13MP का सेल्फी कैमरा हो सकती है।
ये अभी पढ़ें- टेक-ऑटो से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें