Samsung Galaxy M33 5G Offer: सैमसंग ने हाल ही में भारतीय बाजार में अपने गैलेक्सी M33 5G स्मार्टफोन को लॉन्च किया है। लेकिन अब कुछ दिन बाद ही इसकी कीमत बेहद कम हो गई है। ऐसे में अगर आप भी कम दाम में एक बेहतरीन फोन की तलाश कर रहे हैं, तो आपके लिए ये सही मौका है।
Samsung Galaxy M33 5G पर बंपर ऑफर
दरअसल, शॉपिंग प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट पर सैमसंग गैलेक्सी एम 33 5जी को 32% की डिस्काउंट के साथ लिस्ट किया गया है। इस छूट के बाद डिवाइस के 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 17,457 रुपए हो गई है। इतना ही नहीं सैमसंग के इस फोन पर को खरीदने के लिए HDFC Bank Credit Card EMI लेनदेन करने पर 1250 रुपए का एक्स्ट्रा डिस्काउंट दिया जा रहा है।
कंपनी इस फोन के साथ 1 साल की वारंटी दे रही है। यानी खरीदने के बाद अगर फोन में 1 साल तक कोई खराबी आएगी तो इसे ब्रांड के केयर में बिना कोई शुल्क के रिपेयर किया जाएगा।
यह भी पढ़ेंः स्नैपड्रैगन 7 Gen 1 प्रोसेसर के साथ मोटोरोला का फोल्डेबल फोन लॉन्च, जानें कीमत-फीचर्स
ऐसे हैं स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स
इस स्मार्टफोन में 6.6 इंच का बड़ा डिस्प्ले मिलता है। साथ ही डिवाइस को पावर देने के लिए 6000 mAh की बड़ी बैटरी पैक है। फोटोग्राफी के लिए 50 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है। वहीं, सेल्फी के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है।
डिवाइस Exynos 1280 प्रोसेसर द्वारा संचालित है और यह 8 जीबी तक रैम और 128 जीबी तक के इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है। इसके स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से बढ़ाया जा सकता है। कुल मिलाकर सैमसंग के इस धांसू स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन्स से आपको कोई शिकायत नहीं मिलने वाली है।