Monday, October 2, 2023
-विज्ञापन-

Motorola Razr 40: स्नैपड्रैगन 7 Gen 1 प्रोसेसर के साथ मोटोरोला का फोल्डेबल फोन लॉन्च, जानें कीमत-फीचर्स

Motorola Razr 40 Launch: मोटोरोला ने आखिरकार अपने फोल्डेबल फोन रेजर 40 को लॉन्च कर दिया। यह स्नैपड्रैगन 7 Gen 1 प्रोसेसर के साथ आता है...

Motorola Razr 40 foldable smartphone Launch: मोटोरोला ने आखिरकार अपने फोल्डेबल स्मार्टफोन मोटोरोला रेजर 40 को लॉन्च कर दिया। यह स्नैपड्रैगन 7 Gen 1 प्रोसेसर, 12GB रैम और 256GB स्टोरेज से लैस है। चलिए इसके स्पेसिफिकेशन्स, फीचर्स और कीमत पर एक नजर डालते हैं।

Motorola Razr 40 के स्पेसिफिकेशन और फीचर्स

इस स्मार्टफोन में 6.9 इंच का OLED LTPO डिस्प्ले दिया गया है जो पंच-होल कटआउट और अल्ट्रा वेरिएंट के रूप में FHD+ रिजॉल्यूशन के साथ आता है। यह एक स्ट्रिप्ड-डाउन 144Hz रिफ्रेश रेट, HDR10+ सपोर्ट और 10-बिट कलर पैनल ऑफर करता है। फोन के बैक पैनल पर 1.5 इंच की छोटी स्क्रीन देखने को मिलता है।

कैमरे की बात करें तो मोटोरोला के इस मुिड़ने वाले फोन में डुअल कैमरा सेटअप है। जिसमें 13MP अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस के साथ 64MP का प्राइमरी सेंसर  शामिल है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 32MP का फ्रंट-फेसिंग सेंसर है। डिवाइस डुअल स्टीरियो स्पीकर से लैस है और इसमें स्नैपड्रैगन साउंड के साथ-साथ डॉल्बी एटमॉस भी है।

ये भी पढ़ेंः Redmi Note 12 5G को सस्ते में खरीदने का सुनहरा मौका, जानें ऑफर डिटेल्स

मोटोरोला रेजर 40 स्नैपड्रैगन 7 Gen 1 प्रोसेसर द्वारा संचालित है। यह 12GB रैम और 256GB स्टोरेज तक पैक करता है। फोल्डेबल फोन 30W वायर्ड और 8W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4,200mAh की बैटरी से लैस है। सॉफ्टवेयर के लिहाज से यह ऑउट ऑफ द बॉक्स एंड्रॉयड 13 ओएस पर चलता है।

कनेक्टिविटी फीचर्स के तौर पर इसमें USB-C पोर्ट, NFC, WiFi-6E, 5G, डुअल 4G VoLTE, MIMO और ब्लूटूथ 5.3 जैसे ऑप्शन दिए गए हैं। साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर से लैस यह स्मार्टफोन IP52-रेटेड डस्ट और स्प्लैश रेसिस्टेंट है।

Motorola Razr 40: क्या है कीमत?

कंपनी ने मोटोरोला रेजर 40 को तीन- 8GB + 128GB, 8GB + 256GB और 12GB + 256GB स्टोरेज वेरिएंट में पेश किया है। इन मॉडल्स की कीमत क्रमशः RMB 3,999 (लगभग 46,384 रुपये), RMB 4,299 (लगभग 49,863 रुपये) और RMB 4,699 (लगभग 54,498 रुपये) है। यह फोल्डेबल फोन को एज्योर ग्रे, चेरी पाउडर और ब्राइट मून व्हाइट कलर ऑप्शन में आता है।

बताते चलें कि डिवाइस को अभी सिर्फ चीन में लॉन्च किया है। कंपनी ने ये जानकारी नहीं दी है कि इसे अन्य बाजारों में पेश किया जाएगा या नहीं।

Latest

Don't miss

Bhojpuri New Song: दूसरे नंबर पर ट्रेंड कर रहा है ‘बिहार में होइ’ गाना, खेसारी लाल यादव ने किया धमाल

Bhojpuri New Song: भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर सिंगर और एक्टर खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) को ट्रेडिंग स्टार कहा जाता है क्योंकि...

Bollywood Movies Releasing In October: तेजस से लेकर मिशन रानीगंज तक, थिएटर में एक-दूसरे से भिड़ने वाले हैं ये स्टार्स

Bollywood Movies Releasing In October: बॉलीवुड इंडस्ट्री इस वक्त सिल्वर स्क्रीन पर धमाल मचाने में लगी हुई है। जनवरी में शाहरुख खान की फिल्म...

Kiara Advani समेत ये 5 एक्ट्रेस भी OTT पर पार कर चुकी हैं बोल्डनेस की सारी लिमिट, देखें लिस्ट

Actresses Who Went Bold On OTT: वक्त बदल रहा है और अब दर्शकों का इंटरेस्ट ओटीटी की तरफ बढ़ता जा रहा है। बॉलीवुड फिल्मों...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here