Samsung Galaxy F54 Price specifications Leaked: सैमसंग अपनी F सीरीज में नए स्मार्टफोन के तौर पर Galaxy F54 को लॉन्च करने वाला है। कहा जा रहा है कि एफ सीरीज की अब तक की सबसे महंगा डिवाइस होगा। अब, एक नए लीक में सैमसंग के इस अपकमिंग स्मार्टफोन की कीमत और स्पेसिफिकेशन का खुलासा हुआ है।
Samsung Galaxy F54 की कीमत लीक
टिप्सटर Yogesh Brar के मुताबिक सैमसंग अपने इस स्मार्टफोन को दो स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च करेगा। बरार ने बताया है कि इसके टॉप वेरिएंट 8GB रैम और 256GB की कीमत 35,999 रुपये होगी जबकि, 8GB रैम + 128GB स्टोरेज की कीमत के बारे में जानकारी नहीं दी है।
ऐसे होंगे Samsung Galaxy F54 स्पेसिफिकेशन्स
योगेश ने सैमसंग गैलेक्सी एफ 54 5जी के स्पेसिकेशन के बारे में खुलासा करते हुए बताया कि इसमें 6.7 इंच का FHD+ AMOLED डिस्प्ले होगा जो 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगा। यह Exynos 1380 SoC द्वारा संचालित होगा। इसमें 8GB रैम और 128/256GB स्टोरेज दिया जा सकता है।
ये भी पढ़ेंः ओप्पो रेनो 10 सीरीज के सभी मॉडल भारत होंगे लॉन्च! जानें संभावित स्पेसिफिकेशन्स
कैमरा और बैटरी
कैमरे को लेकर टिप्सटर ने बताया है कि डिवाइस ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आएगा। जिसमें OIS सपोर्ट के साथ 108MP का मेन कैमरा, एक 8MP का अल्ट्रा वाइड और एक 2MP का सेंसर शामिल होगा। सेल्फी के लिए इसमें 32MP का फ्रंट कैमरा दिया जाएगा।
जहां तक बैटरी की बात है तो बरार के मुताबिक, इस अपकमिंग स्मार्टफोन में 6,000mAh की पावरफुल बैटरी होगी जो 25W चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। हैंडसेट एंड्रॉयड 13 पर बेस्ड OneUI 5 के साथ आएगा।