Tuesday, 24 December, 2024

---विज्ञापन---

पहली सेल में Samsung Galaxy F54 5G पर बंपर छूट, 108MP कैमरा से है लैस

Samsung Galaxy F54 5G: सैमसंग ने हाल ही में अपने नए स्मार्टफोन Galaxy F54 5G को लॉन्च किया है और इसकी सेल आज यानी 20 जून से शुरू हो गई है। यह 108MP के प्राइमरी रियर कैमरा के साथ 6000mAh की पावरफुल बैटरी है। पहली सेल में इस फोन को बंपर ऑफर के बेचा जा […]

Samsung Galaxy F54 5G

Samsung Galaxy F54 5G: सैमसंग ने हाल ही में अपने नए स्मार्टफोन Galaxy F54 5G को लॉन्च किया है और इसकी सेल आज यानी 20 जून से शुरू हो गई है। यह 108MP के प्राइमरी रियर कैमरा के साथ 6000mAh की पावरफुल बैटरी है। पहली सेल में इस फोन को बंपर ऑफर के बेचा जा रहा है।

Samsung Galaxy F54 5G: कीमत और ऑफर

8GB रैम और 256GB स्टोरेज वाले सैमसंग गैलेक्सी एफ 54 5जी स्मार्टफोन की कीमत 29,999 रुपये रखी गई है। लेकिन इंट्रोडक्टरी ऑफर के साथ चुनिंदा बैंक कार्ड्स से भुगतान करने वाले ग्राहकों को यह फोन 27,999 रुपये में मिलेगा। कंपनी ने Galaxy F54 5G को चार बड़े एंड्रॉयड अपडेट्स और पांच साल तक सिक्योरिटी अपडेट्स दिए जानें का वादा की है। इसे मिटिओर ब्लू और स्टारडस्ट सिल्वर कलर ऑप्शन में खरीदा जा सकता है।

Samsung Galaxy F54 5G: स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स

इस स्मार्टफोन में 6.7 इंच का फुल HD+ सुपर AMOELD डिस्प्ले देखने को मिलता है जो 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट को सपोर्ट करता है। दमदार परफॉर्मेंस के लिए इसमें Exynos 1380 प्रोसेसर है जिसे 8GB रैम और 256 जीबी तक की इंटरनल स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है।

यह भी पढ़ेंः 50MP कैमरा वाले Motorola G13 स्मार्टफोन पर बंपर ऑफर, महज 99 रुपये में ले जाएं घर

कैमरे के मोर्चे पर सैमसंग Galaxy F54 5G में फोटोग्राफी के लिए ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है जिसमें OIS सपोर्ट वाला 108MP के प्राइमरी कैमरा के साथ एक 8MP का अल्ट्रा-वाइड लेंस और एक 2MP का मैक्रो सेंसर शामिल है। सेल्फी के लिए इस फोन में 32MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

यह 6000 mAh की पावरफुल बैटरी के साथ आता जो 25W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है। हैंडसेट Android 13 आधारित OneUI 5.1 पर चलता है।

First published on: Jun 20, 2023 03:50 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.