Monday, 20 January, 2025

---विज्ञापन---

Samsung कल भारत में लॉन्च करेगा अपना दो नया स्मार्टफोन, कैमरा के साथ ही बैटरी भी होगा दमदार

Samsung Galaxy A34 and Galaxy A54: अगर आप भी सैमसंग के नए स्मार्टफोन का इंतजार कर रहे हैं, तो अब आपका ये इंतजार खत्म होने वाला है। सैमसंग भारतीय बाजार में एक नहीं बल्कि दो स्मार्टफोन को एक साथ लॉन्च करने के तैयारी है। कंपनी ने अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन गैलेक्सी ए34 और गैलेक्सी ए54 को […]

Samsung Galaxy A34 and Galaxy A54
Samsung Galaxy A34 and Galaxy A54

Samsung Galaxy A34 and Galaxy A54: अगर आप भी सैमसंग के नए स्मार्टफोन का इंतजार कर रहे हैं, तो अब आपका ये इंतजार खत्म होने वाला है। सैमसंग भारतीय बाजार में एक नहीं बल्कि दो स्मार्टफोन को एक साथ लॉन्च करने के तैयारी है। कंपनी ने अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन गैलेक्सी ए34 और गैलेक्सी ए54 को आधिकारिक तौर पर वैश्विक बाजारों में पेश कर दिया है। इसके साथ ही सैमसंग ने इसके भारतीय बाजार में लॉन्चिंग डेट का भी खुलासा कर दिया है। सैमसंग के ये दोनों फोन भारत में कल यानी 16 मार्च को दस्तक देगा। ये फोन सुपर एमोलेड डिस्प्ले और 5000 एमएएच की बैटरी के साथ आते हैं।

Samsung Galaxy A34 and Galaxy A54 price

कंपनी ने वैश्विक बाजारों में गैलेक्सी ए34 5जी की शुरुआती कीमत 349 यूरो रखी है, जबकि गैलेक्सी ए54 5जी की कीमत 449 यूरो से शुरू होती है। ऐसे में माना जा रहा है कि भारतीय बाजार में सैमसंग के इन दोनों फोन की कीमत 35 से 45 हजार रुपये से शुरु हो सकते हैं। हालांकि, कंपनी अभी तक इसके भारतीय वेरिएंट की कीमत  की खुलासा नहीं की। अब लॉन्च होने के बाद इन फोन्स की वास्तविक कीमत सामने आएगी। दोनों डिवाइस चार कलर ऑप्शन- Lime, Graphite, Violet, और white कलर में आता है।

ये भी पढ़ेंः Flipkart Sale में Vivo के इस धाकड़ 5G फोन पर बंपर डिस्काउंट, जल्द उठायें लाभ

Samsung Galaxy A34 and Galaxy A54 specifications

सबसे पहले गैलेक्सी ए34 की बात करें तो इसमें 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट के साथ 6.6 इंच का सुपर एमोलेड डिस्प्ले देखने को मिलता है। मीडियाटेक डायमेंसिटी 1080 प्रोसेसर से लैस यह स्मार्टफोन 8 जीबी तक रैम और 256 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है। इसके स्टोरेज को 1TB तक बढ़ाया जा सकता है। हैंडसेट एंड्रॉयड 13 पर आधारित वन यूआई 5.1 पर चलता है। फोन को पावर देने के लिए 25W फास्ट वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000 एमएएच की बैटरी है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 48MP+8MP+5MP का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है। जबकि, सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए इसमें 13MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

ये भी पढ़ेंः 9,000 रुपये से भी कम में मिल रहा Nothing Phone (1)! ऑफर आज तक, जल्द उठाएं लाभ

अब गैलेक्सी ए54 के स्पेसिफिकेशन्स पर नजर डालें तो इसमें 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट के साथ 6.4 इंच का सुपर एमोलेड डिस्प्ले मिलता है। यह Exynos 1380 प्रोसेसर द्वारा संचालित है और 8 जीबी तक रैम और 256 जीबी तक की इंटरनल स्टोरेज प्रदान करता है। इसके स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 1 टीबी तक बढ़ाया जा सकता है। यह एंड्रॉइड 13 पर आधारित वन यूआई 5.1 पर काम करता है। फोन को पावर देने के लिए कंपनी की ओर से इसमें 25W फास्ट वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000 एमएएच की बैटरी दी गई है। कैमरे के तौर पर फोन में 50MP+12MP+5MP का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और 32 MP का फ्रंट कैमरा मिलता है।

First published on: Mar 15, 2023 05:38 PM