Thursday, 16 January, 2025

---विज्ञापन---

Samsung Galaxy A14 4G बाजार में जल्द दे सकता है दस्तक, धांसू फीचर्स से होगा लैस

Samsung Galaxy A14 4G: साउथ कोरियाई कंपनी सैमसंग अपने नए स्मार्टफोन सैमसंग गैलेक्सी A14 4G को लॉन्च करने की तैयारी में है। कहा जा रहा है कि सैमसंग इस फोन को भारतीय सहित अन्य बाजारों में जल्द पेश कर सकती है। कंपनी ने सैमसंग गैलेक्सी A14 5G को पहले ही लॉन्च कर दिया है जो […]

Samsung Galaxy A14 4G
Samsung Galaxy A14 4G

Samsung Galaxy A14 4G: साउथ कोरियाई कंपनी सैमसंग अपने नए स्मार्टफोन सैमसंग गैलेक्सी A14 4G को लॉन्च करने की तैयारी में है। कहा जा रहा है कि सैमसंग इस फोन को भारतीय सहित अन्य बाजारों में जल्द पेश कर सकती है। कंपनी ने सैमसंग गैलेक्सी A14 5G को पहले ही लॉन्च कर दिया है जो भारत, अमेरिका और कुछ अन्य वैश्विक बाजारों में खरीदने के लिए उपलब्ध है।

अब कंपनी सैमसंग गैलेक्सी A14 4G लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है, जो 5G वेरिएंट का एक सस्ता विकल्प हो सकता है। अब, इस ए14 4जी को गूगल प्ले कंसोल पर देखा गया है, जिसमें रैम, ओएस वर्जन, प्रोसेसर, स्क्रीन रेजॉल्यूशन और फोन के रेंडर जैसी डिटेल्स का खुलासा हुआ है। आइये सैमसंग के इस अपकमिंग फोन पर एक नजर डालते हैं…

ऐसे हो सकते हैं Samsung Galaxy A14 4G के स्पेसिफिकेशन्स

लीस्टिंग से पता चलता है कि सैमसंग गैलेक्सी A14 4G 4GB रैम के साथ दस्तक देगा। हालांकि, उम्मीद ये भी है कि कंपनी इसके अन्य वेरिएंट भी पेश कर सकती है। यह अपकमिंग डिवाइस आउट ऑफ द बॉक्स एंड्रॉइड 13 पर काम करेगा, जो कि वन यूआई 5 पर बेस्ड होगा। सैमसंग का यह फोन 450 डीपीआई पिक्सेल डेंसिटी के साथ 1080×2408 पिक्सेल के फुल एचडी प्लस रिजॉल्यूशन के साथ आएगा।

ये भी पढ़ेंः Nokia X305G पर 24,000 रुपये तक की छूट! जल्द खरीदें…

प्रोसेसर के तौर पर Galaxy A14 4G मीडियाटेक MT6769T से लैस होगा, जो मीडियाटेक हीलियो G80 प्रोसेसर है। यह मोबाइल प्रोसेसर 2GHz क्लॉक स्पीड के साथ दो ARM Cortex A75 कोर और 1.8GHz पर क्लॉक किए गए छह A55 कोर के साथ आएगा। हीलियो G80 चिपसेट को 950Mhz क्लॉक स्पीड वाले माली G52 जीपीयू के साथ जोड़ा जाएगा।

अब कैमरे की बात करें तो सैमसंग के इस अपकमिंग फोन में फोटोग्राफी के लिए ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप होगा। डिवाइस के फ्रंट में ड्यू-ड्रॉप नॉच और चिन पर बड़े बेज़ेल्स होंगे।

First published on: Feb 25, 2023 08:30 PM