Thursday, 14 November, 2024

---विज्ञापन---

Salman Khan New car: सलमान खान ने दूसरे देश से मंगवाई बुलेट-प्रूफ SUV, जानें इसकी खासियत

Salman Khan New car: बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता सलमान खान इन दिनों सुर्खियों में बने हुए हैं। एक्टर को लगातार जान से मारने की धमकियां मिल रही है। पिछले कुछ दिनों पहले दबंग खान को ईमेल के जरिए जान से मारने की मिली थी। जिसके बाद मुंबई पुलिस ने उनकी सुरक्षा कड़ी कर दी थी। […]

Salman Khan New car

Salman Khan New car: बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता सलमान खान इन दिनों सुर्खियों में बने हुए हैं। एक्टर को लगातार जान से मारने की धमकियां मिल रही है। पिछले कुछ दिनों पहले दबंग खान को ईमेल के जरिए जान से मारने की मिली थी। जिसके बाद मुंबई पुलिस ने उनकी सुरक्षा कड़ी कर दी थी। अब इन सब के बीच खुद सलमान खान ने अपनी सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए बड़ा कदम उठाया है। मिल रही धमकियों के बीच भाई-जान ने एक बुलेट-प्रूफ एसयूवी खरीदी है।

सलमान खान ने खरीदी बुलेट-प्रूफ एसयूवी (Salman Khan New car)

देश दुनिया में अपनी एक अलग पहचान बनाने वाले सलमान खान ने निसान पेट्रोल एसयूवी (Nissan Patrol SUV) खरीदी है। एक्टर ने अपनी सुरक्षा के लिए इस एसयूवी को देश के बाहर से खरीदी है। क्योंकि कंपनी ने अपनी इस कार को आधिकारिक तौर पर भारत में अभी लॉन्च नहीं की है।

salman Khan buy Nissan Patrol SUV

Nissan Patrol SUV की खासियत

यह एसयूवी दबंग खान की तरह बेहद ही ताकतवर है। इसमें मिलने वाले फीचर्स दमदार हैं और ये तकरीबन 71 सालों से ग्लोबल मार्केट पर राज कर रहा है। इसके फर्स्ट जेनरेशन मॉडल को सितंबर 1951 में पहली बार लॉन्च किया गया था। इस समय बाजारों में इसका 6th जेनरेशन मॉडल बिक्री के लिए उपलब्ध है। चलिए विस्तार से जानते हैं इस धांसू एसयूवी के बारे में सबकुछ…

ये भी पढ़ेंः अब इस शहर में लॉन्च हुआ Kratos R Electric Bike, सिंगल चार्ज में चलेगी 120Km, स्पीड भी फर्राटेदार

Nissan Patrol SUV: इंजन

Nissan Patrol में 5.6 लीटर की क्षमता का V8 पेट्रोल इंजन है जो 405hp की पावर और 560Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसके इंजन को 7-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से जोड़ा गया है जो फोर-व्हील ड्राइव सिस्टम के साथ आता है। इसमें रियर-लॉकिंग डिफ्रेंशियल भी दिया गया है।

Nissan Patrol SUV engine

Nissan Patrol SUV Features

सेफ्टी के लिहाज से भी ये एसयूवी दमदार है। इसमें हिल डिसेंट कंट्रोल, रियर सीट बेल्ट्स, लेन डिपार्चर वार्निंग, हिल डिसेंट कंट्रोल, लिमिटेड स्लिप डिफ्रेंशियल, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, एयरबैग, हिल स्टार्ट असिस्ट कंट्रोल, साइड इम्पैक्ट प्रोटेक्शन सिस्टम (SIPS), ब्लाइंड स्पॉट डिटेक्शन (BSD), हिल होल्ड कंट्रोल, पार्किंग सेंसर, इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन (EBD) के साथ एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), ट्रैक्शन कंट्रोल, इंजन इमोबिलाइज़र, एंटी थेफ्ट अलार्म जैसे फीचर्स मिलते हैं।

ये भी पढ़ेंः सिंगल चार्ज में 120 km चलती है ये धांसू इलेक्ट्रिक स्कूटर, लुक भी शानदार

Nissan Patrol SUV: केबिन

कंपनी ने इस एसयूवी के केबिन में कई धांसू फीचर्स दिए हैं। इसमें लैदर स्टीयरिंग/गियरनॉब, आउटसाइड एयर ट्रेंप्रेचर डिस्प्ले, मैप पॉकेट, टिकट होल्डर के साथ सन-वाइज़र, प्राइवेसी ग्लॉस, इल्युमिनेशन लाइट एड्जेस्टर, क्रोम डोर हैंडल, सीडी/डीवीडी, एएम/एफएम रेडियो, एमपी3 और यूएसबी (आइपॉड+ कनेक्टिविटी) के साथ इंटेलिजेंट की मेमोरी से जुड़ा Bose का ऑडियो सिस्टम, 13 प्रीमियम स्पीकर, दूसरी पंक्ति में सीटों पर 7 इंच का इंफोटेंमेंट सिस्टम इत्यादि है। कुल मिलाकर सफर के दौरान म्यूजिक का आनंद ले सकेंगे।

First published on: Apr 07, 2023 01:45 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.