Royal Enfield Classic 650: रॉयल एनफील्ड क्लासिक कंपनी की सबसे अधिक बिकने वाली मोटरसाइकिल में से एक है। अब कंपनी इस धाकड़ बाइक के पावरट्रेन में एडऑन कर इसका अपडेटेड वर्जन लॉन्च करेगी। इस नए वर्जन में 650 सीसी का धाकड़ इंजन मिलेगा। फिलहाल इसमें 350 सीसी का इंजन ऑफर किया जाता है। नई बाइक के बाद पुरानी बाइक भी सेल के लिए उपलब्ध रहेगी।
Royal Enfield Classic 650 को टेस्टिंग के दौरान स्पॉट
हाल ही में सड़कों पर Royal Enfield Classic 650 को टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है। इस बार सिंगल सीट ऑफर की जाएगी। इसमें सेफ्टी के लिए एबीडी और दोनों पहियों में डिस्क ब्रेक मिलेंगे। इसके लुक्स पहले से अधिक शॉर्प दिखाई पड़ रहे हैं।
नए कलर के साथ Royal Enfield Classic 650 में डिजिटल स्पीडोमीटर
नए कलर के साथ Royal Enfield Classic 650 में डिजिटल स्पीडोमीटर और स्पॉक व अलॉय व्हील दोनों का ऑप्शन मिलेगा। कंपनी की यह रेट्रो लुक बाइक होगी। जिसे लॉन्च रूट के लिए कम्फर्टेबल सीट के साथ पेश किया जाएगा। इसके फ्रंट और रियर में आरामदायक सस्पेंशन मिलेंगे।
यह भी पढ़ें : जानें इंडिया में कब लॉन्च होगी धाकड़ बाइक BMW R 1300 GS, देती है 140 kmph की टॉप स्पीड, जानें फीचर्स
Royal Enfield Classic 650 ट्यूबलेस टायर
Royal Enfield Classic 650 ट्यूबलेस टायर, रॉयल एनफील्ड क्लासिक की बैजिंग दी जाएगी। इसमें ट्विन-सिलेंडर इंजन मिलेगा जो लगभग 47 bhp की पावर और और 52 Nm पीक टॉर्क जेनरेट करता है। यह हाई परफॉमेंस बाइक है, जो दमदार इंजन पावर के साथ मिलेगी।
एनालॉग स्पीडोमीटर और टेल-टेल लाइट्स
अभी जो Royal Enfield Classic 350 बाजार में है वह शुरुआती कीमत 1.93 लाख रुपये से 2.25 लाख रुपये एक्स शोरूम में आती है। इसमें ट्यूबलेस टायर है और इसमें एनालॉग स्पीडोमीटर और टेल-टेल लाइट्स के साथ सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल मिलता है।
यह भी पढ़ें : जानें कब लॉन्च होगी Harley-Davidson X 440? 18 इंच के टायर और कीमत बस इतनी सी!
बाइक में एक डिजिटल इंसर्ट मिलता है
बाइक में एक डिजिटल इंसर्ट मिलता है जिसमें ट्रिपमीटर, फ्यूल लेवल, क्लॉक, ओडोमीटर और इको इंडिकेटर होता है। यह बाइक टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन पॉड, यूएसबी पोर्ट के साथ आती है। इसमें सिंगल अलॉय व्हील और डुअल-चैनल एबीएस का ऑप्शन मिलता है।
अभी पढ़ें – टेक – ऑटो से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें