JIO Cricket Plans: आईपीएल 2023 का आगाज हो चुका है। जियो सिनेमा पर हर मैच को फ्री में स्ट्रीम किया जा रहा है। ऐसे में डेटा की खपत बढ़ गया है, जिससे यूजर्स पूरा मैच का लुत्फ नहीं उठा पा रहे हैं। अगर आप भी इस प्रॉब्लम से जूझ रहे हैं, तो आपके लिए ये खबर काम की हो सकती है। यहां हम आपको जियो के बेस्ट डाटा प्लान के बारे में बताएंगे, जिसे एक बार रिचार्ज करने के बाद डेटा खत्म होने की चिंता खत्म हो जाएगी।
Reliance Jio ने तीन नए प्रीपेड रिचार्ज प्लान की घोषणा की है। इसमें 219 रुपये, 399 रुपये और 999 रुपये वाला प्लान शामिल है। तीनों प्लान की वैधता क्रमशः 14 दिन, 28 दिन और 84 दिनों की है। इन प्लान्स में ग्राहकों को Reliance Jio की True5G सर्विस का एक्सेस मिलता है जो फिलहाल फ्री है। साथ ही इन प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग और प्रतिदिन 3GB डेटा का लाभ मिलता है। सबसे खास बात है यह है कि कंपनी इन तीनों प्लान में एक्स्ट्रा डेटा और वाउचर भी देती है।
अभी पढ़ें – Infinix Note 30 Google Play कंसोल पर आया नजर, 8GB रैम से होगा लैस
219 रुपये के प्लान में ग्राहकों को 2GB अतिरिक्त डेटा के साथ 25 रुपये का मुफ्त वाउचर मिलता है। जबकि 399 रुपये के प्लान में 6GB अतिरिक्त डेटा के साथ 61 रुपये का वाउचर मिलता है। इसी तरह 999 रुपये के प्लान में 241 रुपये का कॉम्प्लिमेंट्री वाउचर मिलेगा जो अतिरिक्त 40GB तक डेटा को बढ़ाएगा।
ये भी पढ़ेंः 50MP के दो कैमरा से लैस Realme GT 2 Pro पर भारी छूट, जल्द खरीदें
क्रिकेट एड-ऑन प्लान (JIO Cricket Plans)
रिलायंस जियो ने क्रिकेट प्रेमियों के लिए क्रिकेट ऐड-ऑन प्लान भी शुरू की है। यह क्रिकेट एड-ऑन प्लान 222 रुपये, 444 रुपये और 667 रुपये के प्लान हैं।
222 रुपये वाला प्लान: 222 रुपये के ऐड-ऑन डेटा प्लान में ग्राहको को 50GB अतिरिक्त डेटा मिलता है।
444 रुपये वाला प्लान: जियो का यह प्लान 60 दिनों की वैधता के साथ आता है। इस प्लान में 100GB एक्स्ट्रा डेटा मिलता है।
667 रुपये वाला प्लानः इस प्लान में 150GB अतिरिक्त डेटा मिलता है। प्लान की वैलिडिटी 90 दिनों की है।