Redmi Note 12 Pro Bumper Discount Offer: अगर आप धांसू फोन खरीदने के लिए ऑफर का इंतजार कर रहे, थे तो आपके लिए यह सुनहरा अवसर हो सकता है। शाओमी ने फैन फेस्टिवल (Xiaomi Fan Festival) का ऐलान किया है। यह सेल 20 अप्रैल तक चलेगी। इसमें 8GB रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज से लैस रेडमी नोट 12 प्रो 5G स्मार्टफोन पर बंपर ऑफर मिल रहा है।
Redmi Note 12 Pro: कीमत और ऑफर
रेडमी नोट 12 प्रो 5G की एमआरपी 31,999 रुपये है, लेकिन शाओमी फैन फेस्टिव में इसे भारी डिस्काउंट के बाद 27,999 रुपये में बेचा जा रहा है। इसके अलावा कंपनी फोन पर बैंक और एक्सचेंज जैसी ऑफर भी दे रही है। इन ऑफर के बाद डिवाइस की कीमत और कम की जा सकती है।
बैंक ऑफर की बात करें तो ग्राहक चुनिंदा बैंक कार्ड से पेमेंट कर 2,000 रुपये का डिस्काउंट पा सकते हैं। साथ ही 16,500 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर मिल रहा है। यानी ग्राहक एक्सचेंज और बैंक ऑफर का पूरा लाभ लेकर रेडमी के इस फोन को मात्र 9,499 रुपये (27,999-2,000-16,500) में खरीद सकते हैं। यानी 30 हजार रुपये वाला फोन 10 हजार रुपये से भी कम में आपका हो सकता है। हालांकि, ऑफर का लाभ लेने के लिए कुछ शर्तों का पालन करना होगा।
ये भी पढ़ेंः 50MP के दो कैमरा से लैस Realme GT 2 Pro पर भारी छूट, जल्द खरीदें
Redmi Note 12 Pro के स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स
रेडमी के इस स्मार्टफोन में फोटोग्राफी के लिए ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है। जिसमें 50 मेगापिक्सल के मेन कैमरा के साथ एक 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस और एक 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा शामिल है। वहीं, सेल्फी और वीडियो के लिए इसमें 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है।
फोन को पावर देने के लिए कंपनी की ओर इस धांसू फोन में 5000mAh की पावरफुल बैटरी दी गई है, जो 67 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इसे लेकर कंपनी दावा करती है यह सिर्फ 46 मिनट में बैटरी को 0 से 100 फीसदी चार्ज कर देता है।
ये भी पढ़ेंः Vivo T2 Series की भारत में लॉन्चिंग डेट कंफर्म, धांसू फीचर्स के साथ देगा दस्तक
8GB तक की LPDDR4X रैम और 256GB तक के UFS 2.2 स्टोरेज वाले इस फोन में मिलने वाली स्क्रीन की साइज 6.67 इंच है, जो एक AMOLED डिस्प्ले है। यह डिस्प्ले डॉल्बी विजन और HDR10+ सपोर्ट के साथ आता है। इसका आस्पेक्ट रेशियो 20:9 और टच सैंप्लिंग रेट 240Hz तक का है। मीडियाटेक डाइमेंसिटी 1080 प्रोसेसर से लैस यह हैंडसेट एंड्रॉयड 12 पर बेस्ड MIUI 13 पर काम करता है।