Redmi Note 12 5G Offer: शाओमी ने रेडमी नोट 12 5G को भारत में इस साल की शुरुआत में पेश किया था। यह स्नैपड्रैगन 4 Gen 1 SoC और 5,000mAh की बैटरी द्वारा संचालित है। यह हैंडसेट अमेजन पर भारी छूट के साथ उपलब्ध है। इस स्मार्टफोन के बेस 4GB रैम + 128GB स्टोरेज वेरिएंट को 17,999 में पेश किया गया था लेकिन अभी यह अमेजन पर 16,999 रुपये में लिस्टेड है। इतना ही नहीं डिवाइस पर बैंक और एक्सचेंज ऑफर भी मिल रहा है।
Redmi Note 12 5G: ऑफर और कीमत
जैसा कि ऊपर बताया अमेजन पर रेडमी नोट 12 5G के 4GB RAM + 128GB स्टोरेज मॉडल को 16,999 रुपये में लिस्ट किया है। इसके साथ ही ग्राहक ICICI बैंक और SBI क्रेडिट कार्ड का उपयोग करके 2,000 की छूट की एक्स्ट्रा छूट पा सकते हैं। इस ऑफर का लाभ लेने के बाद फोन की कीमत घटकर 14,999 रुपये हो जाएगी। इसके अलावा फोन पर 19,800 रुपये का एक्सचेंज ऑफर भी मिल रहा है।
इसी तरह, रेडमी नोट 12 5G के 6GB रैम + 128GB स्टोरेज मॉडल 18,999 रुपये, जबकि 8GB रैम + 256GB स्टोरेज वेरिएंट 20,999 रुपये में खरीदने के लिए उपलब्ध है। लेकिन बैंक ऑफर का लाभ लेकर इन दोनों मॉडल को क्रमशः 16,999 रुपये रुपये और 18,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। यह फ्रॉस्टेड ग्रीन, मैट ब्लैक और मिस्टिक ब्लू कलर ऑप्शन में उपलब्ध है।
ये भी पढ़ेंः दोनों बिक्री में मिला भारी रिस्पॉन्स, इस दिन से तीसरी सेल शुरू
Redmi Note 12 5G स्पेसिफिकेशन
रेडमी का यह स्मार्टफोन Android 12 आधारित MIUI 13 पर काम करता है। इसमें 6.67 इंच का फुल-एचडी (1,080×2,400 पिक्सल) AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 120Hz है। स्मार्टफोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 4 जेन 1 एसओसी द्वारा संचालित है, जिसे 8 जीबी तक रैम और 256 जीबी की इंटरनल स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है।
कैमरे की बात करें तो रेडमी के इस धांसू फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है। जिसमें 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर शामिल है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 13 मेगापिक्सल का सेल्फी सेंसर है। यह 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी से लैस आता है।